Site icon SHABD SANCHI

Shraddha Kapoor ने करवाई थी Varun Dhawan की पिटाई, एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा…

Shraddha Kapoor and Varun Dhawan

Shraddha Kapoor and Varun Dhawan

Varun Dhawan made a shocking revelation about Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं. वरुण और श्रद्धा बेहतरीन स्टार्स होने के साथ-साथ बचपन के दोस्त भी हैं. इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को बचपन के दिनों में वरुण धवन (Varun Dhawan) पर क्रश था और उन्होंने एक्टर को प्रपोज भी किया था, हालांकि वरुण ने श्रद्धा के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. इस बारे में खुद श्रद्धा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. अब इसी बीच वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर से अपनी दोस्ती और इस किस्से का जिक्र किया. इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि उस वक्त 4 और लड़के श्रद्धा (Shraddha Kapoor) से सच्चा प्यार करते थे और वो उनकी पिटाई करने भी आए थे. इन सब बातों को लेकर वरुण ने इंटरव्यू के दौरान एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

श्रद्धा ने वरुण की कर दी थी पिटाई:

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने और श्रद्धा का जिक्र किया और बचपन के किस्से शेयर किए. वरुण ने बताया कि, ‘जब श्रद्धा (Shraddha Kapoor) ने उन्हें प्रपोज किया तब वो महज 8 साल की थीं.’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘बताओ भला 8 साल के किस बच्चे को प्यार होता है.’ वरुण आगे कहते हैं, ‘2 साल बाद जब श्रद्धा ने उन्हें अपने 10वें जन्मदिन पर उन्हें बुलाया था, उस समय उन्हें श्रद्धा को रिजेक्ट करने की घटना याद थी.’

एक्टर (Varun Dhawan) आगे कहते हैं कि, ‘उस समय 4 लड़के थे जो श्रद्धा कपूर को बहुत पसंद करते थे. उन 4 लड़कों ने उन्हें घेर लिया क्योंकि वे जानना चाहते थे कि उन्हें श्रद्धा क्यों पसंद नहीं है, और उन पर उन्हें पसंद करने का दबाव बनाया.’ वरुण ने आगे कहा, ‘श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पसंद करने वाले उन लड़कों ने उनकी पिटाई करवाई.’ एक्टर कहते हैं, ‘श्रद्धा ने उनकी पिटाई इसलिए करवाई क्योंकि उन्होंने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था.’

वरुण खुद को खुद को बताया फैमिली मैन

इस इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन (Varun Dhawan) यह भी बताते हैं कि उन्हें श्रद्धा का प्रपोजल रिजेक्ट करने के अपने फैसले पर पछतावा हुआ था. एक्टर ने कहा कि, ‘कॉलेज में टीनएज के दौरान श्रद्धा (Shraddha Kapoor) बेहद खूबसूरत लगीं थीं, उस समय श्रद्धा को देखकर वरुण के मन में ख्याल आया कि काश उन्होंने उन्हें रिजेक्ट न किया होता.’ हालांकि, इसी इंटरव्यू के दौरान वरुण (Varun Dhawan) ने यह भी कहा कि, ‘वह एक फैमिली मैन हैं और उन्होंने अपनी पत्नी नताशा को पहली बार देखते ही उनसे जुड़ाव महसूस किया था.’ वरुण अपनी पत्नी नताशा दलाल को 6वीं क्लास से डेट कर रहे थे.

Exit mobile version