Shraddha Kapoor Viral Photos: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। यहां आए दिन उनकी फोटोस और वीडियोज वायरल हो जाती हैं जिसकी वजह से सेलिब्रिटीज की लाइफ एक खुले पन्ने की तरह हो गई है। सोशल मीडिया वह जरिया है जहां से सेलिब्रिटीज की लाइफ के अच्छे बुरे सभी इवेंट्स के बारे में फॉलोअर्स जान जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है इस फोटो में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी नन्हीं सी बेटी के साथ नज़र आ रहे हैं।
जी हां, आपने एकदम सही सुना इस फोटो में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की दो बेटियां दिखाई गई है एक छोटी और एक बड़ी । यहां तक की फोटो में दिखाई देने वाली बेटियों के नाक नक्श काफी हद तक श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर से मिल रहे हैं । दोनों ही बेटियां माता-पिता की तरह ही सुंदर और कैमरा फ्रेंडली दिखाई दे रही है। वायरल होती तस्वीरों में श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर अपनी बेटियों पर प्यार लुटाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में श्रद्धा अपनी बेटी और आदित्य की सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही है।
फोटोस को लेकर यूजर्स का क्या कहना
इन फोटोस को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की म्युचुअल फैन फॉलोइंग ‘ओके जानू’ के बाद बहुत ज्यादा बढ़ गई थी । दोनों के फॉलोअर्स इन्हें कपल के रूप में बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और मां बाप बनने के बाद तो यूजर्स इनपर प्यार लूटा रहे हैं। यूजर्स इन तस्वीरों में ‘परफेक्ट फैमिली’ जैसे कमेंट कर रहे हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि श्रद्धा की बेटियां श्रद्धा से ज्यादा सुंदर लग रही है, तो कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर वे सच में एक फैमिली के रूप में देखना चाहते हैं।
क्या है इन तस्वीरों का सच?
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीर AI का इस्तेमाल कर बनाई गई है । जी हां यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर तैयार की गई है जिसमें श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर के फीचर्स को इस्तेमाल कर बेटियों के फेस स्ट्रक्चर को तैयार किया गया है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली है यह अब तक की सबसे सुंदर और प्यारी फेक तस्वीरें हैं जो श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रही है।