Rewa MP News | मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सात ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Result 2025 फटाफट से ऐसे करें चेक
जनपद पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत भौवार के रोजगार सहायक राजेश चतुर्वेदी, उमरिहा की श्रद्धा पाण्डेय, सुरसाखुर्द के राहुल तिवारी, बरा के वरूण मिश्रा, मनिकवार नम्बर दो की शालू शुक्ला, मेथौरी के जावेद खान, जरहा पंचायत की रोजगार सहायक सविता पाण्डेय सहित डाटा इंट्री आपरेटर हनुमना विकास कुमार द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।