वक्त आ गया है कि विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल करें पारी का आगाज?

वक्त आ गया है कि विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल करें पारी का आगाज?

जारी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यादगार नहीं रहने वाला है। क्योंकि जिस जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में थे। उसके उलट उनकी बल्लेबाजी अबतक टूर्नामेंट में देखी गई है। वह अबतक तीन मैचों में महज पांच रन ही बना सके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 9 गेंदें खेली हैं।

इन तीनों मैचों में कोहली ऑफ-साइड के फील्डर के हाथों कैच हुए हैं। पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ वह मार्क अडेयर (Mark Adair) की गेंद पर थर्ड मैन में कैच आउट हुए, तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ नसीम शाह (Naseem Shah) की गेंद पर प्वाइंट पर उनका कैच पकड़ा गया, जबकि अमेरिका के खिलाफ वह सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे।

फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगी, जो शनिवार को खेला जाएगा। उसके बाद सुपर 8 का रोमांच शुरू हो जाएगा, जहां दुनिया की बेस्ट टीमें आपस में टकराएंगी।

न्यूयॉर्क में बल्लेबाजों की शामत रही है और गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही है। ऐसे में बल्लेबाजों की असफलता को लेकर टीमें इतनी निराश नहीं हैं, क्योंकि बॉलिंग विकेट पर गेंदबाजों को मदद मिली है। लेकिन भारती क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को कोहली की जगह क्या यशस्वी जायसवाल से ओपन कराना चाहिए। अब ये सवाल उठने लगा है।

रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर एक रन लिया और कोहली का सामना सौरभ नेत्रवलकर से हुआ। सौरभ भारत से पेशेवर करियर की तलाश में अमेरिका आए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी जुड़े। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2010 में केएल राहुल के साथ भारत के लिए खेले थे, जहां न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप में वह टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। लेकिन जब उन्हें लगा कि इंडिया के लिए उन्हें मौके नहीं मिल पाएंगे, तो वह अमेरिका चले आए।

हाल ही में अपनी परेशानियों के बावजूद, भारत ने शिवम दुबे पर भरोसा बनाए रखा और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने बुधवार को शानदार बल्लेबाजी की। खराब शुरुआत से उबरते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करके दुबे ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जब विराट कोहली नंबर 3 पर वापस लौटेंगे और जायसवाल ओपन करेंगे। टीम में किसे बाहर किया जाएगा, कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इस बाबत फैसला लेना होगा। हालांकि पिछले मैच में रवींद्र जडेजा से एक ओवर भी नहीं डलवाया गया था, ऐसे में जडेजा की जगह जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी सुपर 8 के मैचों को देखते हुए टीम को अच्छी ओपनिंग जोड़ी की दरकार है। इसलिए कोहली को नंबर तीन पर और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए आजमाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें – टी20 विश्व कप 2024 – सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *