Site icon SHABD SANCHI

MP: शिवाय अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

gwalior news

gwalior news

Gwalior Kidnapping Case: पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकालकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। आरोपियों का जुलूस निकालकर सात नंबर चौराहे के पास स्थित सीपी कॉलोनी तक ले जाया गया। यह वही जगह है जहां से शिवाय का अपहरण किया गया था।

Shivay Kidnapping Case: ग्वालियर में एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए 6 साल के शिवाय के अपहरण मामले में पुलिस ने तिघरा रोड पर शॉर्ट एनकाउंटर के बाद मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को एसआईटी ने दो अन्य आरोपी मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकालकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। आरोपियों का जुलूस निकालकर सात नंबर चौराहे के पास स्थित सीपी कॉलोनी तक ले जाया गया। यह वही जगह है जहां से शिवाय का अपहरण किया गया था। मुरार पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया। इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इनमें से गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर ने रेकी की थी। जबकि बुधवार को पकड़े गए भोला गुर्जर और फरार बदमाश राहुल गुर्जर ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को किडनैप कर लिया था। अपहरणकांड का मास्टरमाइंड राहुल गुर्जर है। उसकी बच्चे शिवाय के मामा गौरव से अच्छी दोस्ती थी। पैसों के लेनदेन में विवाद के बाद रंजिश में बदल गई। एक साल पहले आरोपी राहुल गुर्जर ने गौरव के बेटे का भी अपहरण करने की कोशिश की थी।

11 फरवरी को थी अपहरण की प्लानिंग

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 11 फरवरी को ही अपहरण की योजना बनाई थी। वे ग्वालियर के सीपी कॉलोनी पहुंचे थे, लेकिन रविदास जयंती के कारण स्कूल बंद होने की वजह से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। 13 फरवरी को वे दोबारा ग्वालियर गए। राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर स्प्लेंडर गाड़ी पर रेकी कर रहे थे, जबकि राहुल गुर्जर और भोला गुर्जर लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार थे। इन्हीं दोनों के द्वारा शिवाय का अपहरण किया गया।

Exit mobile version