सतना में हेड कॉन्स्टेबल पर फायरिंग के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई एसएचओ की जान

Short encounter of the accused of firing on head constable in Satna

Short encounter of the accused of firing on head constable in Satna: सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने वाले आरोपी अच्छू शर्मा उर्फ आदर्श को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे टिकुरी-अकौना मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास हुई। आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी सिरफिरा है। इंटेलिजेंस विंग से 2 मई की रात उसकी लोकेशन मिली। घेराबंदी करने पर उसने कट्टे से फायर किया। एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बच गए, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि आरोपी अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। पुलिस को अच्छू के टिकुरी-अकौना मार्ग के पास ईंट-भट्ठे छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद फौरन पुलिस टीमों ने ईंट-भट्ठे को घेर लिया। तभी आरोपी ने अचानक सामने आकर एसएचओ कोटर की ओर गोली चलाई। एसएचओ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस टीम का हाल-चाल जान। सीएसपी महेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे। बतादें कि आईजी ने आरोपी अच्छू की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *