Khatu Shyam Mandir Devotees Attack: बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में चले गए थे। इस पर दुकानदार ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा।श्रद्धालुओं ने दुकानदार से थोड़ी देर रुकने की गुहार लगाई। इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई शुरू कर दी।
Khatu Shyam Mandir Devotees Attack: खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से दुकानदारों ने बीच बाजार में जमकर मारपीट की। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे खाटूश्यामजी में बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में चले गए थे। इस पर दुकानदार ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा।श्रद्धालुओं ने दुकानदार से थोड़ी देर रुकने की गुहार लगाई। इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।श्रद्धालुओं का कहना है कि दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके मंगलसूत्र व सोने की चेन तक तोड़ दी। पुलिस ने मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।
बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे थे, धक्का-मुक्की भी कीएसएचओ पवन चौबे ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मध्यप्रदेश के उज्जैन से कुछ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए खाटूश्यामजी आए थे। इस दौरान खाटू में बारिश हो रही थी। श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड जाने वाले रास्ते पर एक दुकान में रुक गए।दुकानदार ने इन लोगों को बाहर जाने को कहा, लेकिन श्रद्धालुओं ने रुकने की अनुमति मांगी। इसी बात पर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई शुरू कर दी।एसएचओ ने बताया कि मामले में 4 दुकानदारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभी श्रद्धालुओं की ओर से दुकानदारों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालु बोला: महिलाओं को डंडे मारे और मारपीट की
श्रद्धालु निखिल यादव ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन करने मंदिर की ओर जा रहे थे। खाटू में तेज बारिश होने के कारण वे श्याम कुंड के पास दूसरी दुकान में रुक गए।दुकानदार ने चिल्लाते हुए उन्हें आगे जाने को कहा। इसके बाद महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। दुकानदारों ने महिलाओं पर डंडों से हमला किया और उनके मंगलसूत्र व सोने की चेन तोड़ दी।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, 4 लोग गिरफ्तार
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट दिख रही है। दुकानदारों का कहना था कि श्रद्धालुओं ने बिना अनुमति दुकान में घुसकर हंगामा किया। मीडिया के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।