Shop roof collapses in Rewanchal bus stand of Rewa: रीवा शहर के रेवांचल बस स्टैंड में एक बार फिर दुकान का छज्जा गिर गया। दुकान नंबर आठ का छज्जा गिरने से वहां पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक रेवांचल बस स्टैंड में हुए हादसे में अमन तिवारी, ओम तिवारी और दीपक द्विवेदी उसकी चपेट में आए। गनीमत यह थी कि गिरे छज्जे का ईंट व पत्थर खड़े व्यक्तियों के कंधे व पीठ पर लगे। यदि सिर पर लगते तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। बता दें इसके पहले भी रेवांचल बस स्टैंड के दुकानों के छज्जे गिरने के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन नगर निगम की उदासीनता के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।