Site icon SHABD SANCHI

Tiger Vs Pathaan की शूटिंग शुरू होने वाली है, फिल्म की कहानी पता चल गई!

Tiger Vs Pathaan Story: YRF Spy Universe की मच अवेटेड फिल्म Tiger 3 की एंडिंग से ही Tiger Vs Pathaan की कहानी शुरू होती है

Tiger Vs Pathaan Shooting Start Date: करण-अर्जुन से लेकर पठान तक अबतक आपने शाहरुख़ और सलमान की दोस्ती देखी है, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी देखने के लिए तैयार हो जाइये। अरे हम असली दुश्मनी की बात नहीं कर रहे भाई, अपन बात कर रहे हैं YRF Spy Universe के अपकमिंग प्रोजेक्ट Tiger Vs Pathaan की, जिसके प्री प्रोडक्शन का काम इसी साल अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

टाइगर Vs पठान की कहानी

Tiger Vs Pathaan Story: आप ने SRK की पठान में Salman Khan को देखा, नवंबर में आप सलमान की Tiger 3 में Shahrukh को देखेंगे और फिर Tiger Vs Pathaan में Shahrukh-Salman को पूरी दुनिया देखेगी। करण-अर्जुन के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जिसमे दोनों एक्टर फुलफ्लेज्ड तरीके से एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सबसे बवाली चीज़ तो ये है कि इस फिल्म में SRK और Sallu एक दूसरे के दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन होंगे।

आपको बता दें कि जैसे Pathaan फिल्म में शाहरुख़ मुश्किल में होते हैं तब सलमान उन्हें बचाने के लिए आते हैं, इसी तरह Tiger 3 में शाहरुख़ भी सलमान को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। इस सीन के बाद दोनों जिगरी दोस्तों के बीच बड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है,Tiger और Pathaan जो कभी एक दूसरे के लिए जान देने को तैयार थे वो अब एक दूसरे की जान लेने पर तुल जाते हैं. जहां से Tiger 3 की कहानी खत्म होती है वहीं से Tiger Vs Pathaan की स्टोरी शुरू होगी।

Tiger Vs Pathaan Details

Tiger Vs Pathaan Shooting Start Date

इस फिल्म का निर्देशन War और Pathaan जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. लेकिन इस टाइम सिद्धार्थ Hrithik Roshan की अपकमिंग फिल्म Fighter की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जैसे वो फ्री होंगे Tiger Vs Pathaan का काम शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि अक्टूबर से TvP का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा और नए साल से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Tiger Vs Pathaan Release Date

शाहरुख़ और सलमान की टाइगर Vs Pathaan को 2025 के एन्ड तक रिलीज किया जा सकता है.

Exit mobile version