इंदौर। प्रशिक्षण के बहाने छात्राओं का शोषण करने के आरोप में शूटिंग कोच मोहसिन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के तहत यह मामला इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी का है। यहां की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धमकी के आरोप में कोच मोहसिन खान के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करके कोच को सलाखों के पीछे पहुचा दिया है। छात्रा का कहना है कि मोहसिन ने करियर बर्बाद करने की धमकी देकर उसके साथ गलत करने की कोशिश लगातार कर रहा था।
शूटिंग के दौरान करता था गलत हरकत
पीडित छात्रा का आरोप है कि कोच मोहसिन खान शूटिंग की टेर्निंग देने के दौरान उसे गलत तरीके छू रहा था। जब उसने विरोध किया तो वह उसे धमकी देने लगा कि अगर ज्यादा किया तो वह कैरियर बर्बाद कर देगा। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोच मोहसिन की गंदी हरकत को वह समझ गई और एकेडमी में जाना छोड़ दिया। कुछ समय बाद मां ने जब उससे पूछताछ किया कि वह एकेडमी क्यों नही जा रही है। जिसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता इंदौर के अन्नपूर्णा थाना पहुची और कोच मोहसीन खान के खिलाफ शिकायत किया।
सामने आ रही अन्य छात्राएं
शूटिंग कोच मोहसिन खान का मामला सामने आने के बाद दो अन्य छात्राएं भी थाना पहुची है और उन्होने शूटिंग कोच मोहसिन खान पर छेड़छाड़ एवं रेप का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने जब मोबाईल की जांच की तो कई अश्लील वीडियों मोहसीन के मोबाईल में पाए गए है। इतना ही नही पुलिस अब मोहसिन के अपराधिक रिकार्ड के सबंध में भी जानकारी ले रही है।