Shock to Rewa’s Super Specialty and SGMH three doctors resign: रीवा की स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक शर्मा और डॉ. विजय शुक्ला के साथ ही संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल यानी SGMH की गायनोलॉजिस्ट डॉ. कल्पना यादव ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने डीन को एक महीने का नोटिस सौंपा है।
डॉ. विवेक शर्मा ने पारिवारिक कारणों, खासकर पिता की बीमारी के चलते नौकरी छोड़ी, जबकि डॉ. विजय शुक्ला के इस्तीफे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। डॉ. कल्पना यादव अपने नए अस्पताल में पूर्णकालिक सेवाएं देंगी। बतादें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले से चिकित्सकों की कमी थी, इन इस्तीफों से संकट और भी गहराएगा। हालांकि अधिकारियों ने यूरोलॉजी विभाग में पर्याप्त चिकित्सकों की उपलब्धता का दावा किया, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।