Indian Railways: एमपी के रेल यात्रियों को झटका! कई ट्रेन हुईं रद्द, फटाफट से करें चेक

Bhopal Memo Trains Cancelled News

Bhopal Memo Trains Cancelled News | मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें कि रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ के चलते अपरिहार्य कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित पैसेंजर/मेमू यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है:

दिनांक 27.12.2024 से 28.02.2025 तक निम्न लिखित गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 06603/06604 – बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू
  • गाड़ी संख्या 06623/06624 – कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 11606/11605 – भोपाल-बीना मेमू
  • गाड़ी संख्या 06632 – बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू

    दिनांक 28.12.2024 से 01.03.2025 तक निम्न लिखित गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी

    • गाड़ी संख्या 06631 – भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू

    यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *