Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन यानी बुधवार 16 अक्टूबर को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब पार्टी महासचिव जावेद श्रॉफ अजित पवार गुट में शामिल हो गए।
जावेद श्रॉफ एनसीपी में शामिल हुए। Maharashtra Assembly Election
जावेद श्रॉफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए। एनसीपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है। पोस्ट में लिखा है, “मुंबई कांग्रेस महासचिव अल्हाज जावेद आर. श्रॉफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं। उन्हें यकीन है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलकर जनसेवा में बड़ा योगदान देंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान की तारीख 20 नवंबर है। वहीं, मतगणना और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।
महायुति-एमवी में सीट बंटवारे पर मंथन Maharashtra Assembly Election
महाराष्ट्र चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन अब सीट बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। वहीं, महायुति नेता दावा कर रहे हैं कि आम सहमति बन गई है और जल्द ही सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।