Shobhita Shivanna Death Mystery : शोभिता शिवन्ना की मौत सुसाइड या हत्या? मौत के समय गायब थे पति सुधीर

Shobhita Shivanna Death Viral Video : ‘मंगला गौरी’ और ‘कृष्ण रुक्मिणी’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का आज निधन हो गया। उनका शव उनके ही घर में संदेह जनक स्थिति में मिला। पुलिस का कहना है कि शोभिता शिवन्ना ने आत्महत्या कर ली है। शोभिता की मौत की खबर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। उनके फैंस भी उनके निधन की बात से हैरान हैं। शोभिता के निधन से पहले पोस्ट किया गया उनका आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अपार्टमेंट में मृत मिली शोभिता शिवन्ना|Shobhita Shivanna Death Mystery

रविवार को 30 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना की बॉडी हैदराबाद में गाचीबाओली स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में उनके अपार्टमेंट में पाया गया है। उनकी मौत की खबर उनके पड़़ोसी ने पुलिस को दी थी। पड़ोसियों का कहना है कि शोभिता ने सुसाइड कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उनकी मौत को आत्महत्या बताया है। पुलिस ने शोभिता की डेड बॉडी को ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोशल मीडिया पर शोभिता के फैंस लगातार उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस उनकी मौत को हर एंगल से जांच करने में जुटी है।

मौत के समय शोभिता के पति गायब थे | sobhita shivanna death

शोभिता शिवन्ना कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं। दो साल पहले वो हैदराबाद आईं और यहीं रहने लगीं थीं। शोभिता की शादी दो साल पहले सुधीर रेड्डी के साथ हुई थीं। शादी के बाद से ही शोभिता फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं और हैदराबाद में शोभिता अपने पति सुधीर के साथ रहती थीं। हालांकि उनकी मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शोभिता शिवन्ना जब फंदे से लटकीं, तब उनके पति कहां थे, यह किसी को नहीं पता है। इसपर उनके पति सुधीर का अभी तक कोई बयान भी नहीं आया है। इससे उनकी मौत को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि उन्होंने सुसाइड किया है या उनकी हत्या की गई है।

वायरल हो रहा शोभिता का आखिरी वीडियो

शोभिता शिवन्ना के निधन के बाद उनका आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो 16 नवंबर को इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था। इस वीडियो में शोभिता ने अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘शराबी’ का फेमस गाना ‘इंतहा हो गई इंतजार की…’ पर रील शेयर की थी, जिसमें गिटार और म्यूजिक का इमोजी भी लगाया था। इस गाने पर आधारित शोभिता का यह वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि उन्होंने सच में आत्महत्या की है। 

टीवी से लेकर फिलमों तक बनाई थी पहचान | shobitha serial actress

शोभिता शिवन्ना की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर’,’एराडोंडला मूरू’, ‘जैकपॉट’, ‘वंदना’ और ‘ओंध काथे हेला’, ‘गलीपाटा’, ‘कोगिले’, ‘अम्मावरु’ सहित कई सुपरहिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। वह दस पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकीं थीं। शादी के बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से उन्होंने खुद को थोड़ा दूर कर लिया था। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में काम तलाशना शुरू कर दिया था।

Also Read : Weather – After Cyclone Fengal Impact : चक्रवाती ‘फेंगल’ की तबाही, पुडुचेरी में बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *