Site icon SHABD SANCHI

शिवराज की बहू अमानत ने संभाला मोर्चा, चौहान परिवार के राजनैतिक उत्तराधिकारी का ऐसे दिया संकेत

बुदनी। एमपी के बुदनी स्थित भैंरूदा पहली बार पहुची अमानत बंसल ने बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। उन्होने मंच साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर आप सभी की सेवा करती रहुंगी। अमानत का मंच से यह उद्रबोधन राजनैतिक हल्कों में कई तरह के संकेत दे रहा है। ज्ञात हो अमानत बंसल एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृर्षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू है। गत माह ही उनका विवाह शिवराज के पुत्र कर्तिकेय के साथ हुआ है और वे अपने पति कार्तिकेय के साथ पहली बार यहा आई हुई थी। अमानत ने रामनवमी पर्व एवं भाजपा के स्थापना दिवस पर मंच साझा करते हुए अपनी यह बात रखी है।

ससुर की बात को दोहराया

ज्ञात हो कि शिवराज सिंह चौहान अक्सर अपने भाषण में बुधनी विधानसभा पर अपना प्यार लुटाते हुए इसे परिवार बताते है। ठीक उसी तर्ज पर उनकी बहू अमानत बंसल ने भी यहा एन्ट्री मारते हुए कहा कि मेरे पिता तुल्य केन्द्रीय कृर्षि मंत्री शिवराज सिंह को इस क्षेत्र की जनता सदा असीम प्यार और आर्शीवाद देती है। इसके लिए वे क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करती है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो के प्यार और सत्कार से वे अभीभूत है। वे कार्तिकेय जी की पत्नी, इस क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर सेवा करती रहेगी। क्षेत्र में चल रहे कई धार्मिक कार्यक्रमों में अमानत सिंह चौहान ने हिस्सा भी लिया है।

Exit mobile version