Site icon SHABD SANCHI

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा

Union Minister Shivraj Singh Chouhan arriving at an official venue with enhanced security presence following intelligence inputs

Security cover of Union Minister Shivraj Singh Chouhan tightened

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। यह अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था शुक्रवार देर रात से भोपाल और दिल्ली दोनों स्थानों पर लागू कर दी गई है। भोपाल में उनके 74 बंगला क्षेत्र स्थित सरकारी आवास (बी-8) के आसपास पुलिस द्वारा अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही, आवास के इर्द-गिर्द तैनात सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

जेड प्लस प्राप्त है सुरक्षा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसे देश की अत्यंत उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं में गिना जाता है। तो वही सुरक्षा एजेसीयों के इन पुट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और राज्य के मुख्य सचिव को सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं।

आईएसआई से हमले की आशंका

जो खबरे आ रही उसके अनुसार शिवराज सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हमले की आशंका के चलते सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने की बात कही जा रह है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और खुफिया जानकारी के आधार पर समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है. फिलहाल किसी विशेष खतरे की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए केंद्र और राज्य स्तर पर समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version