Site icon SHABD SANCHI

Shivraj Singh Chauhan : हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, खड़गे पर भी साधा निशाना

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बहादुरगढ़ पहुंचे वहां उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी मोदी विरोध में इतने पागल हो गए हैं कि ऐसे झूठ बोलते रहते हैं। मानो उनका जन्म दुनिया के सारे झूठ बोलने वालों के मरने के बाद हुआ हो। वह सरासर झूठ बोलते हैं और उन्हें शर्म भी नहीं आती।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी तंज कसा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जिक्र करते हुए कहा कि खड़गे साहब ने कहा था कि जब तक पीएम मोदी को नहीं हटाएंगे तब तक मरेंगे नहीं, दादा मैं तो चाहता हूं आप 1000 साल जियो , जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहें। क्या राजनीति में इतनी द्वेष भावना होनी चाहिए? खड़गे के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा पलटवार किया था। भाजपा ने खड़गे के बयान का कड़ा विरोध किया था।

Also Read: Shivraj Singh Jharkhand News | ‘मामा शिवराज’ को Jharkhand में मिली बड़ी जिम्मेदारी!

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए 3 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पलवल में अपनी आखिरी रैली की। राहुल गांधी भी हरियाणा में खूब प्रचार कर रहे हैं। हरियाणा में भाजपा ने 2014 में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी। तब मनोहर लाल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। 2019 में भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी। उसने निर्दलीय और जेजेपी की मदद से सरकार चलाई। अब भाजपा राज्य में हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस बदलाव का नारा देकर वापसी करने की कोशिश कर रही है।

Also Read: Jammu Kashmir Elections Phase 3 : जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के मतदान में वोटर्स में अधिक उत्साह 

कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : Shivraj Singh Chauhan

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर शिवराज ने कहा, कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। जनता को गुमराह करने के लिए कुछ भी बेतुका कहा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस देशद्रोह की हद तक जा चुकी है। जिस देशद्रोह की धारा को हटाने की बात उन्होंने की है, वह उन लोगों के लिए है जो देश के खिलाफ काम करते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी कभी उस धारा को हटाने की कोशिश नहीं की। वोट के लालच में वे किस हद तक गिर सकते हैं, यह सोचकर मुझे दुख होता है।

Exit mobile version