Site icon SHABD SANCHI

MP: विधायकी से स्तीफा देकर भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

Shivraj Singh Chouhan’s resignation: शिवराज सिंह के इस्तीफा के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अब बुधनी से किसे नेता चुना जाएगा। ऐसी अटकलें हैं कि शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वे लंबे समय से बुधनी विधानसभा में सक्रिय हैं। एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान इस बात से राजी नहीं है।

Shivraj Singh Chouhan’s resignation: मध्यप्रदेश के पूरे मुख्यमंत्री और बुधनी विधानसभा से विधायक रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते समय हुए भावुक हो गए। इस्तीफा देते समय उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत भावुक हूं। आज मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं बुधनी से विधायक रहा। बुधनी की जनता मेरे रोम रोम में बसती है। बुधनी से मैंने अपनी सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। बचपन में मैने यहीं से आंदोलन की शुरुआत की और जनता का प्यार मुझे लगातार मिलता गया। मैंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बुधनी से की थी।

बुधनी विधानसभा सीट से मैं लगातार 6 बार विधायक रहा। लोकसभा चुनाव में भी मुझे यहां की जनता ने 6 बार जिताया। पिछला विधानसभा चुनाव मैंने रिकॉर्ड 105000 वोटो से जीता। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद दिया। मैं जनता की सेवा पूरे मन से की। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा के बराबर है। इसी जनता ने मुझे भरपूर प्यार और स्नेह दिया। साथ ही अपना आशीर्वाद बनाए रखा। जनता के इस स्नेह पर मेरा पूरा जीवन न्योछावर है। मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा में लगा रहूंगा। अपने प्राणों से प्रिया जनता को मेरा प्रणाम।

अब कौन संभालेगा बुधनी की कमान?

शिवराज सिंह के इस्तीफा के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अब बुधनी से किसे नेता चुना जाएगा। ऐसी अटकलें हैं कि शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वे लंबे समय से बुधनी विधानसभा में सक्रिय हैं। एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान इस बात से राजी नहीं है। वह नहीं चाहते हैं कि कार्तिकेय को विधानसभा टिकट दिया जाए। इससे परिवारवाद के आरोप लगने लगेंगे। विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी बुधनी से भाजपा के अगले उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि वह शिवराज सिंह चौहान के करीबी होने के साथ-साथ अपनी सीट भी उनके लिए छोड़ चुके हैं।

Exit mobile version