जूनागढ़ में जल्दबाजी से पत्नी को भूले शिवराज सिंह चौहान, याद आया तो काफिले सहित लौटे

Shivraj Singh Chouhan News In Hindi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को जूनागढ़ में एक रोचक वाकया हुआ, जब वे जल्दबाजी में अपनी पत्नी साधना सिंह को मूंगफली शोध केंद्र के प्रतीक्षालय में छोड़कर 22 गाड़ियों के काफिले के साथ राजकोट की ओर रवाना हो गए। करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनकी पत्नी साथ नहीं हैं। इसके बाद काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर वापस शोध केंद्र लौटा, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में इंतजार कर रही थीं।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुजरात के धार्मिक और सरकारी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, गिर में सिंहदर्शन का आनंद लिया और शनिवार को जूनागढ़ के मूंगफली शोध केंद्र में किसानों तथा ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस व्यस्त दिनचर्या के बीच उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी। खराब सड़क और समय की कमी के कारण वे हड़बड़ी में थे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे शिवराज बार-बार अपनी घड़ी देख रहे थे। उन्होंने माइक पर कहा- “राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।” जल्दबाजी में उन्होंने अपना भाषण छोटा किया और तेजी से काफिले के साथ निकल गए। इस बीच, साधना सिंह गिरनार दर्शन के बाद प्रतीक्षालय में लौट आई थीं और वहीं इंतजार कर रही थीं। काफिले के साथ कुछ दूर निकलने के बाद शिवराज को अचानक ख्याल आया कि उनकी पत्नी साथ नहीं हैं। उन्होंने तुरंत फोन पर संपर्क साधा और काफिला वापस शोध केंद्र की ओर मोड़ा। वहां से साधना सिंह को साथ लेकर वे राजकोट के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *