शिवराज को खल रहा CM न बनना, दुखड़ा रोते हुए क्या कह गए?

SHIVRAJ SINGH CHAUHAN-

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई मुख्यमंत्री के पद आते-जाते रहते हैं. लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है. इसके अलावा उन्होंने अपने बंगले पर ‘मामा का घर’ लिखवा लिया है. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है. पता बदल गया है लेकिन ‘मामा का घर’ तो मामा का घर है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद तो आता-जाता रहता है, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है. शिवराज ने कहा कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हो जाता है.

शिवराज ने यह बात बुधनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से कही. उनकी बात सुनकर लाड़ली बहनें गले लगकर रो पड़ीं। शिवराज बोले, चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आपके लिए, मेरी बहनों के लिए है. मेरे बेटे-बेटियों के लिए है. इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

बंगले में लिखवाया ‘मामा का घर’

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित अपने बंगले का नाम मामा का घर रख दिया है. उन्होंने कहा कि अभी हमारा पता है, बी-8, 74 बंगला। उसका नाम हमने मामा का घर रख दिया है। उनके इस बयान के बाद शिवराज जिंदाबाद के नारे लगे. शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है. पता बदल गया है, लेकिन ‘मामा का घर’ तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह जुड़ा रहूंगा।

योजनाओं पर क्या बोले शिवराज?

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं, तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा। क्या इतने छोटे बच्चे कभी सभा में आते हैं? ये अपने मामा के लिए आए हैं. बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी और भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी। चाहे गरीब हो या किसान हो. हमने जो कहा है वो करेंगे। लाड़ली बहना के लिए जो कहा है वो करेंगे। सरकार भाजपा की है कांग्रेस की थोड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *