Site icon SHABD SANCHI

क्यों गुस्से में कांपने लगते हैं आपके हाथ-पैर?

Shivering in Anger

Shivering in Anger

Shivering in Anger: अच्छी बातों में खुश होना और खराब बात में गुस्सा आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डिप्रेशन,डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या आपकी लाइफस्टाइस से संबंधित होती है। यह समस्याएं आपके शरीर में हार्मोन के स्तर में बदलाव की एक बड़ी वजह हो सकती हैं।

Shivering in Anger

इस स्थिति में व्यक्ति को कई तरह के व्यवाहरिक बदलाव महसूस हो सकते हैं। इन लोगों को गुस्से में खुद पर काबू न करने में मुश्किल होती है। ऐसे में व्यक्ति के हाथ पैर कांपने लगते हैं। जबकि कुछ लोगों की पूरी बॉडी ही शेक करने लगती है।

गुस्से में शरीर और हाथ कांपने का मुख्य कारण –

एड्रेनालाईन हार्मोन का रिलीज़ होना

मांसपेशियों में स्ट्रेस का उभरना

दिल की धड़कन की गति तेज होना

Exit mobile version