Shiva Balakrishna ACB Raid Telangana News: तेलंगाना सरकार के एक अधिकार शिव बालकृष्ण के ठिकानों पर बीते दिन एसीबी (Anti-Corruption Bureau) ने छपा मारा जिसमे अब तक जिसमे अब तक 100 करोड़ से अधिक अवैध संपत्ति जब्त की गई है. शिव के पास से 40 लाख रूपए कैश, 2 किलो सोना, 60 मेहेंगी घडिया, 14 स्मार्टफोन, 10 लैपटॉप संग कई अचल सम्पतियों के दस्तावेजों के साथ कई नोट गिनने की मशीने भी जब्त हुई हैं.
24 जनवरी को मारा गया छापा
Anti Corruption Bureau Telangana: बता दें कि एसीबी की 14 टीमों ने बालकृष्ण संग उनके रिश्तेदारों के 20 ठिकानों पर बुधवार 24 जनवरी को एक साथ छपा मारा था. जानकारी हो कि शिव बालकृष्ण तेलंगाना रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TSREA) सेक्रेटरी हैं. ये हैद्राबाद्द मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर भी रह चुकें हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अपने पद (Secretary of Telangana State RERA) का दुरोपयोग करने, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें(Shiva Balakrishna ACB Raid Telangana News) कोर्ट के सामने पेश भी किया जायेग, जहां सुनवाई की प्रक्रिया चलेगी।
करोड़ों के घोटाले का आरोप
मामले में एसीबी ने बालकृष्ण पर यह आरोप लगाया है कि दराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए शिव ने अवैध रूप से ढेरों संपत्ति अर्जित की. साथ ही रियल स्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रूपए भी कमाएं।
Also Read: BSF jurisdiction: BSF को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार में मचा बवाल!
अभी और संपत्ति मिलने की है उम्मीद
ACB के अधिकारियों की माने तो शिव के पास से अभी और संपत्ति मिलने की उम्मीद है क्योकिं उनके नाम से 4 बैंकों के लाकर मिलें हैं जिन्हे अधिकारियों ने अब तक नहीं खोला है. बता दें की बालकृष्ण के घर की तलाशी तो ख़त्म हो गयी है लकिन चार जगहों पर जांच अभी भी जारी है.
Visit our YouTube Channel: Shabd Sanchi