Shimla Weather : साल 2024 अब कुछ दिनों का मेहमान है। साल की विदाई होने के साथ ही लोग नए साल पर घूमने का प्लान भी बना रहे हैं। अगर आप नए साल पर हिमाचल प्रदेश के शिमाल और उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल जाने की सोच रहें हैं तो पूरी तैयारी कर के जाएं। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बर्फबारी होने का एलान किया है। नैनीताल और मसूरी में जब से बर्फबारी शुरू हुई है लोग मौसम का आनंद उठाने के लिए नकल पड़े हैं। लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जाने से पहले पर्यटकों को कुछ तैयारी करनी होगी।
2024 की विदाई तक बर्फबारी की संभावना | Weather today
अगर आप भी सर्दियों में बर्फबारी का आनंद उठाना चाहते हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि साल 2024 की विदाई (28 दिसंबर) तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में इस रोमांचक मौसम को देखने के लिए जब जाएं तो कुछ सावधानी भी बरतें। आईएमडी ने बर्फबारी वाले इलाकों पर जाने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है।
हिल स्टेशन जाने वाले पर्यटक बरतें सावधानी
साल के अंत और नए साल पर हिल स्टेशन घूमने जाने वाले पर्यटकों को भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 27 दिसंबर से 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रोें में बर्फबारी होने से खूबसूरत बर्फीली वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। इस कारण आईएमडी ने ऐसे सभी पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी के साथ एडवाइजरी जारी की है। पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्री विशे, सतकर्ता बरतने के साथ सर्दी से बचने के उपाय भी करने होंगे।
शिमला का मौसम: बर्फबारी बंद किए रास्ते | Shimla Weather
क्रिसमस से पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी देखने गए पर्यटकों के चेहरे पर खुशी आ गई है। शिमला में जमकर बर्फभारी हो रही है। जिससे पर्यटक नाच-गाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन अधिक बर्फबारी होने से पर्यटकों को काफी मुश्किल भी हो रही है। जिसके बाद शिमला के कई रूटों को बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम | Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में जहां शीतलहर चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। देहरादून में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और गलन बढ़ी रहेगी। वहीं नैनीताल और मसूरी जैसी पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा आईएमडी ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयागम में भी बर्फबारी होने की बात कही है। ये सभी जिलें सफेद चादर में लिपटे नजर आएंगे। इसके साथ ही मुनस्यारी और मिलम ग्लेशियर में भारी बर्फबारी का अनुमान है। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में हल्की बारिश होने से ठंड अधिक बढ़ेगी।
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के चलते हिमाचल प्रदेश में ठंड काफी बढ़ गई है। हिमाचल के शिमला जिले में बर्फबारी हो रही है। जिससे परिवहन निगम ने ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है।निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कुफ़री और नारकण्डा में बर्फबारी की वजह से रोहड़ू, रामपुर व अन्य क्षेत्रों के लिए बस सेवा दिन में बंद कर दी गई है। सड़कें खुलने पर ही अप्पर शिमला के लिए बस सेवा बहाल की जाएगी। कई वाहन शिमला की हो रही बर्फबारी में फंसे पड़े हैं।
पर्यटकों को चुनौतियों का करना होगा सामना
हिल स्टेशन जाने वाले पर्यटक पहले से कछु तैयारियां कर लें। पर्यटक अपने साथ गर्म कपड़े, दस्ताने, और जूते जरूर रखें। अगर आप बर्फबारी का मजा लेने जा रहे हैं तो वाहन में चेन लगवाना न भूलें। स्थानीय निवासी घरों को गर्म रखें। बारिश के दौरान बिजली कटौती की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए रौशनी के लिए वैकल्पिक लाइटिंग और हीटिंग सिस्टम तैयार रखें।