अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

Shilpa Shirodkar Covid Effected News In Hindi: बिग-बॉस फ़ेम अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस ए सुरक्षित रखने की अपील भी है। इस पोस्ट के आते ही फैंस और नजदीकी लोग कमेंट्स में उनके जल्दी से ठीक हो जाने की दुआ करने लगे हैं।

इंस्टाग्राम के माध्यम से अभिनेत्री ने बताया

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एकाउंट्स के माध्यम से एक जानकारी जिसके बाद उनके फैन और दोस्त भौंचक्के रह गए। दरसल अभिनेत्री कोरोना वायरस के चपेट में आ गईं हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को दी और साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने की भी सलाह दी। शिल्पा शिरोड़कर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “हैलो दोस्तों, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क भी लगाइए।

फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआ

इंस्टाग्राम में यह पोस्ट वायरल होते ही, उनके चाहने वाले और दोस्तों की तरफ से उनके जल्दी से ठीक हो जाने की दुआ की जाने लगी। कई फैंस ने पोस्ट के कमेंट्स में उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ करने लगे। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी पोस्ट की कमेंट्स करते हुए उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की। इसके अलावा उनकी बहन नम्रता शिरोडकर ने भी कमेंट्स में उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।

कौन हैं शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने उस समय की कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है। 1989 में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के अपोजिट फिल्म भ्रष्टाचार से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। पिछले ही साल वह सलमान खान के शो बिग-बॉस 18 में शामिल हुईं थीं। फिल्म अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर उनकी छोटी बहन हैं।

फिर से आने लगे हैं कोरोना के मामले

2020-21 में दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस फिर से शुरू होने लगा है। दुनिया के कई देशों से इसके फिर से एक्टिव होने की खबरें आने लगी हैं। हांगकांग और सिंगापुर में इसके नए वैरिएंट के आने की खबरें भी मिल रहीं हैं। भारत में भी पिछले लगभग 3 महीने से मुंबई में इसके फिर से एक्टिव होने की खबरें आ रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *