Shilpa Shetty’s husband and businessman Raj Kundra house raided: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के सांताक्रूज स्थित आवास पर छापेमारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे भी छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है. इतना ही नहीं जांच एजेंसी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई ठिकानों समेत 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हुई हदें पार, आधी रात बेड पर रोमांस करते दिखे करणवीर-चुम
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं राज कुंद्रा:
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ED ने 3 अक्टूबर को उनका जुहू वाला बंगला और पुणे वाला फार्महाउस खाली करने का नोटिस दिया था. इसके बाद कुंद्रा ने इस नोटिस के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा (Raj Kundra) को इस मामले में जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में शहर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. राज कुंद्रा की यह कानूनी परेशानी साल 2018 में हुई थी, जिसके बाद समय-समय पर कानूनी कार्यवाही चलती रहती है.
ये भी पढ़ें: Sikandar Movie First Look: सलमान खान की सिकंदर का फर्स्ट लुक इस दिन आएगा सामने
ये है पूरा मामला:
साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम की एक निवेश कंपनी लॉन्च हुई थी. इस कंपनी में लोगों से निवेश करवाया गया था, बदले में लोगों को 10% का भारी रिटर्न देने का वादा किया गया था. इसे पोंजी स्कीम का नाम दिया गया और लोगों ने इसमें खूब पैसा लगाया. हालांकि, इसके बाद कंपनी चर्चा में आई जब इसके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं. फिर महाराष्ट्र पुलिस ने साल 2018 और 2019 में इसकी जांच शुरू की. इस जांच के बाद मामला ईडी के पास पहुंचा और फिर इस मामले में अमित भारद्वाज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम इस घोटाले में तब शामिल हुआ जब घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा के खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके बाद राज कुंद्रा भी जांच के निशाने पर आ गए और कुंद्रा (Raj Kundra) भी इस मामले में फंस गए. इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब इस मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की है.