Shilpa Shetty Raj Kundra Again in Trouble: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं ,क्योंकि उन पर 60 करोड़ रुपए की हेरा फेरी का आरोप लगा है। कारोबारी दीपक कोठारी जो कि मशहूर कम्पनी Lotus Capital Financial Services Ltd के निदेशक हैं, ने शिल्पा शेट्टी ,राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति पर यह गंभीर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उन्हें बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 2015 से लेकर 2023 तक लगभग 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (shilpa shetty 60 crore fraud news) का शिकार बनाया है।
शुरुआत में, कोठारी को ₹75 करोड़ के “लोन” की डील का प्रस्ताव दिया गया था। बाद में इसे “इन्वेस्टमेंट” के रूप में बदल दिया गया। इस सो कॉल्ड इन्वेस्टमेंट के बदले में एक निश्चित समय के बाद उन्हें मासिक रिटर्न और प्रिंसिपल राशि की वापसी का आश्वासन दिया गया था।
क्या था यह पूरा मामला?
कोठारी के अनुसार, अप्रैल 2015 में उन्होंने ₹31.95 करोड़ और सितंबर 2015 में ₹28.53 करोड़ Best Deal TV Pvt Ltd के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। यह कंपनी एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म थी, जिसके प्रमोटर्स में शिल्पा और राज शामिल थे।इसे इस समय नापतोल का प्रतियोगी भी बोला जाता था।
Best Deal TV Pvt Ltd को उस समय बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा था, जिसमें टीवी और ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए सेलिब्रिटी-एंडोर्स्ड प्रोडक्ट्स बेचे जाते थे। कंपनी शुरुआती दिनों में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उसके बाद कंपनी की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी।
और पढ़ें: मुसलमानों को भी खूब भा रही है महावतार नरसिम्हा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने दी सफाई
शिकायत में कहा गया है कि 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के निर्देशक पद से इस्तीफा दे दिया। 2017 में कंपनी के खिलाफ दिवालियापन (Insolvency) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। दीपक कोठारी का दावा है कि उन्हें इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी बहुत बाद में दी गई, और कंपनी के उस समय के एसेट्स का कोई भी पैसा उन्हें देने की कोई कोशिश नहीं की गई। यह लोग दीपक से कंपनी बंद होने के बाद भी पैसा लेते रहे। दीपक की शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) विभाग करेगा। वही इस बारे में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील का कहना है कि यह सारे आरोप बे बुनियाद हैं।
उन्होंने कहा जिस मामले में अब शिकायत की जा रही है उसे पूरे केस का 2024 में ही कोर्ट से निपटारा हो चुका है। हमारे पक्ष के सारे बयान सारे सबूत और कंपनी के लेनदेन से संबंधित सारे कागज हम पहले ही कोर्ट और पुलिस को दे चुके हैं।यह सिर्फ शिल्पा शेट्टी को बदनाम करने की साजिश है और कुछ भी नहीं। मुंबई पुलिस ने इस मामले की प्राथमिक की दर्ज कर इसे आर्थिक अपराध शाखा में ट्रांसफर कर दिया है अब आगे देखते हैं कि शिल्पा शेट्टी को इस मामले में राहत मिलती है या नहीं।