इंदौर। प्रदेश ही नही बल्कि देश का बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलॉग पुलिस एक बार फिर इंदौर पहुची है। यहां की क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से राजा की हत्या करने के लिए जिस मोबाईल से सोनम और राज ने पूरा ब्लू-प्रिंट तैयार किया था, उक्त मोबाईल के सबंध में जानकरी जुटा रही है। इतना ही नही शिलॉग पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े कुछ अंहम जानकारियां भी ले रही है। जिससे हत्या मामले की जांच करने एवं इस केस के एक-एक पहलू तक पुलिस पहुच सकें और हत्या में शामिल लोगो को सजा दिला सकें।
राज ने खरीदे थें नए मोबाईल
जानकारी के तहत राजा की हत्या करने से पहले सोनम और राज पूरा प्लान तैयार करने के लिए नए मोबाईल खरीदे थें। वे दोनो उक्त मोबाईल का उपयोग इस घटना के लिए कर रहे थें। नए मोबाईल से चैट करने के साथ ही इससे बातें भी कर रहे थें। शिलॉग पुलिस खरीदे गए नए मोबाईल के सबंध में अब जानकारी लेने के लिए इंदौर पहुची है। इस हत्याकांड से जुडे कई स्थानों पर शिलॉग पुलिस जाएगी और मामले से जुड़ी जानकारी जुटाएगी।
केस डायरी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
जानकारी के तहत शिलॉग पुलिस इस हत्याकांड की केस डायरी को तैयार कर लिया है और जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी। जांच के दौरान यह पहलु सामने आया कि राज और सोनम ने इस घटना के लिए नए मोबाईल खरीदे थें। उक्त मोबाईल की पूरी जानकारी लेने के लिए पुलिस इंदौर पहुची है।
ज्ञात हो कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी इसी साल सोनम रघुवंशी से हुई थी। विवाह के 8 दिन बाद ही राजा और सोनम हनीमून पर जाने की बात कह कर निकले थें, लेकिन राजा को क्या मालूम की उसके नई नवेली दुल्हन सोनम के दिल में तो उसके मौत का प्लान चल रहा है। हनीमून के बहाने वह शिलॉग की पहड़ियों पर उसे ले गई और मौत की सजा देकर राज के साथ अपना जीवन सफर तय करने निकल पड़ी थी। उसने सोचा नही था कि यह राज खुलेगा, लेकिन जब राज खुला तो हर कोई सोनम की इस करतूत को सुनकर हैरान रह गया। सोनम उसका प्रेमी राज सहित इस हत्याकांड में शामिल लोग अब शिलॉग की जेल में है।