Site icon SHABD SANCHI

Shikhar Dhawan Retirement : शिखर धवन कैसे पहुचे क्रिकेट के शिखर तक, जाने शिखर का क्रिकेट करियर।

Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। धवन ने सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

शिखर धवन का बयान।

इस वीडियो में धवन ने अपने सफर के लिए परिवार, दोस्तों, टीम इंडिया के साथियों, कोचों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, “आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया।

मेरी एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना और वह हुआ भी, जिसके लिए मैं कई लोगों का आभारी हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के दोस्त तारिक सिन्हा सर, मदन शर्मा, वह टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला।

यह था शिखर धवन का क्रिकेट करियर।

शिखर धवन एक समय भारत के अहम बल्लेबाज थे। रोहित शर्मा के साथ उनकी सलामी जोड़ी ने कई रिकॉर्ड बनाए। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 2315 रन बनाए। टेस्ट में धवन ने पांच अर्धशतक और सात शतक लगाए। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा।

वनडे में उन्होंने भारत के लिए 167 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6793 रन बनाए। 50 ओवर के प्रारूप में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए। धवन ने भारत के लिए 68 टी20 मैच भी खेले जिसमें उनके बल्ले से 1759 रन निकले। टी20 में धवन ने 11 अर्धशतक लगाए।

बांग्लादेश के खिलाफ़ खेला था अपना आखिरी मैच।

शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह फिर टीम में नजर नहीं आए। शिखर धवन ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं अपने क्रिकेट सफर का अध्याय समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ कई यादें लेकर जा रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।

Read Also : Big News : Shikhar Dhawan ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

Exit mobile version