शिखर धवन दूसरी बार बनने जा रहे दुल्हा, विदेशी दुल्हनिया के साथ लेगें सात फेरे

नईदिल्ली। क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले पूर्व ओपनर खिलाड़ी एवं बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले शिखर धवन दूसरी बार शादी करने जा रहे है। वे आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन से जल्द विवाह करने की तैयारी कर रहे है। मीडिया खबरों के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन की सोफी शाइन गर्लफ्रेंड है और वे दोनों शादी करने वाले हैं. यह कपल लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं।

एक मैच के दौरान दिखी थी यह जोड़ी

2025 में दुबई में हुई चौंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान शिखर धवन की सोफी शाइन को एक साथ स्पॉट किया गया था, जिसके कुछ बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई. ये शिखर धवन को दूसरी शादी है। क्रिकेट के बाद बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके धवन की वेडिंग को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

जाने कौन है सोफी

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और पेशे से मार्केटिंग व कॉर्पाेरेट सेक्टर से जुड़ी बताई जाती हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन शिखर धवन के साथ उनके रिश्ते की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं। खबरों के तहत शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। पहले दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। काफी समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी करके अपने एक नए जीवन की शुरूआत करने जा रहे है।

2023 में पत्नी से हुआ था तलाक

शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी के साथ हुई थी। पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से 2023 में तलाक हो गया था, तो वही अब वे विदेशी दुल्हानिया से एक बार फिर शादी करने को लेकर चर्चा में है। जो खबरें आ रही है उसके तहत यह जोड़ा फरवरी माह में शादी कर सकता है। जिसमें खेल और बालीबुड जगत के नामचीन लोग भी हिस्सा ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *