शेख शाहजहां को TMC ने किया सस्पेंड

shekh shahjahan

पुलिस ने उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वह 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था.

Sheikh Shahjahan’s Arrest: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. पार्टी के फैसले का ऐलान करते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि एक पार्टी है, जो सिर्फ बोलती रहती है, तृणमूल जो कहती है, वो करती है.

शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी की सुबह नार्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से उसे गिरफ्तार किया था. वह 55 दिन से फरार था. पुलिस ने उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वह 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था. उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ED की टीम पर हमले में शेख शाहजहां ने अपनी भूमिका कबूल कर ली है.

कोर्ट ने कहा कि इसे गिरफ्तार ही रहने दो

गिरफ्तारी के तुरंत बाद शेख शाहजहां के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने कहा कि उसे गिरफ्तार रहने दो. अगले 10 साल ता ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा। आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा। उसके खिलाफ 42 केस दर्ज हैं. वो फरार भी था. जो कुछ भी आपको चाहिए, आप 4 मार्च को आइए. हमारे पास उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है.

शुभेन्द्रु अधिकारी ने लगाया पुलिस पर आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेन्द्रु अधिकारी ने कहा कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन वह एक डील के तहत पिछली रात 12 बजे से पुलिस की सुरक्षित कस्टडी में है. 28 फरवरी को पुलिस उसे से बेरमजूर-II में ग्राम पंचायत इलाके में ले गई थी, जहां उसने प्रभावशाली मध्यस्थों की मदद से ममता की पुलिस से डील की कि पुलिस कस्टडी और ज्यूडिशियल कस्टडी में उसकी अच्छे से देखभाल की जाएगी। जेल में उसे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया कराइ जाएंगी। यहां तक कि उसे फोन भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से वह तोतामूल पार्टी को वर्चुअली चला सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *