Shekh Hasina On Bangladesh : शेख हसीना बोलीं अपने सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है बांग्लादेश, युनुस पर साधा निशाना

Shekh Hasina On Bangladesh : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक सनसनीखेज बयान जारी कर देश की वर्तमान स्थिति को इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया है। उन्होंने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को “खूनी फासीवादी” और “गद्दार” करार देते हुए आरोप लगाया कि विदेशी ताकतों के साथ मिलकर बांग्लादेश को विनाश की ओर धकेला जा रहा है। हसीना ने देशवासियों से लोकतंत्र की बहाली और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया है।

हसीना बोलीं तबाही के मुहाने पर है बांग्लादेश। Shekh Hasina On Bangladesh

शेख हसीना ने कहा कि बंगबंधु के नेतृत्व में आजाद हुआ देश आज उग्रवादी सांप्रदायिक ताकतों के हमले से रक्तरंजित है। उन्होंने वर्तमान बांग्लादेश की तुलना एक विशाल जेल और मौत की घाटी से की, जहां हर तरफ तबाही और चीखें हैं। उनके अनुसार, शांतिपूर्ण भूमि अब एक घायल परिदृश्य में बदल चुकी है।

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप। Shekh Hasina On Bangladesh

पूर्व पीएम ने मोहम्मद यूनुस को एक ‘सूदखोर’ और ‘मनी लॉन्ड्रर’ बताते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी साजिश के तहत चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता हथियाई है। हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस का शासन एक कठपुतली सरकार है, जो बांग्लादेश के संसाधनों को विदेशी ताकतों के हाथों बेचने की गद्दार योजना पर काम कर रहा है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का दमन, बढ़ रही अराजकता।

देश की आंतरिक स्थिति पर चिंता जताते हुए हसीना ने कहा कि वहां मानवाधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता खत्म हो चुकी है। धार्मिक अल्पसंख्यकों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा बेकाबू है। उन्होंने आवामी लीग को लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए संकल्प लिया कि वे जनता के साथ मिलकर एक समृद्ध मातृभूमि को बहाल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *