Site icon SHABD SANCHI

Sheikh Hasina Speech : भारत ने पहली बार शेख हसीना को किया सार्वजनिक, दिल्ली के मंच से बोली- ‘सत्ता का भूखा गद्दार’

Sheikh Hasina speech in India : आज देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच भारत में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की चर्चा हो रही है। दरअसल, बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण लेने वाली शेख हसीना ने 23 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से शामिल हुई और संबोधन किया। शेख हसीना का भाषण सुनकर बांग्लादेश आगबबूला हो गया। 

दिल्ली में पहली बार सामने आई शेख हसीना 

बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद भारत में शरण लेने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना संबोधन दिया। 23 जनवरी 2026 को दिल्ली के प्रेस क्लब में ऑडियो मैसेज के माध्यम से हसीना ने बांग्लादेश की वर्तमान व अंतरिम सरकार पर तीखा हमला बोला। शेख हसीना के इस भाषण के बाद ढाका और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है।

शेख हसीना बोली- सत्ता का भूखा गद्दार

बता दें कि शेख हसीना ने अगस्त 2024 में देश छोड़कर भारत में पनाह ली थी। अब जनवरी 2026 में शेख हसीना ने अपने पहले सार्वजनिक भाषण में मोहम्मद यूनुस को ‘खूनी फासीवादी’ और ‘सत्ता का भूखा गद्दार’ बताया। शेख हसीना ने कहा, “यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। मैं अपने समर्थकों से आह्वान करती हूँ कि वे इस ‘कठपुतली सरकार’ को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हों।” उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति बांग्लादेश की संप्रभुता और संविधान के लिए एक बड़ा खतरा है।

शेख हसीना के भाषण पर भड़का बांग्लादेश 

दिल्ली से शेख हसीना का संदेश सुनकर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ‘खतरनाक मिसाल’ बताया है। शेख हसीना के संबोधन पर नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे इस बात से ‘हैरान और स्तब्ध’ हैं कि भारत ने एक ‘भगोड़े’ और ‘मानवता के खिलाफ अपराधों के दोषी’ को अपनी धरती से हेट स्पीच देने की अनुमति दी। बांग्लादेश मंत्रालय का कहना है कि ऐसे भड़काऊ बयानों से बांग्लादेश की शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

बांग्लादेश ने भारत को दी चेतावनी 

बांग्लादेश सरकार ने भारत को भी चेतावनी जारी की है। बांग्लादेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत द्वारा शेख हसीना को इस तरह के सार्वजनिक मंच पर लाना और भाषण देना इंटर-स्टेट संबंधों के मानदंडों के खिलाफ है। यह भविष्य में दोनों देशों के बीच के समन्वय और आपसी तालमेल को नुकसान पहुंचा सकता है। बांग्लादेश ने इस बात पर भी दुख जताया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भारत प्रत्यर्पण समझौते के तहत शेख हसीना को सौंपने की अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़े : UP Shankaracharya Controversy : CM योगी ने कहा कालनेमी तो अविमुक्तेश्वरानंद बोले- गलती कर कौन रहा?

Exit mobile version