Sheikh Hasina returning as PM : बांग्लादेश में एक बार फिर सत्ता पलट हो सकता है। भारत ने शेख हसीना को बांग्लादेश में रुखसत कर दिया है। जिसके लिए बांग्लादेश ने भारत को बड़ा ‘थैंक यू’ भी कहा है। अब बांग्लादेश वापसी पर शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को बड़ा अल्टीमेटम दे दिया। शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को पीएम की कुर्सी छोड़ने को कहा है। इसके बाद से बांग्लादेश में एक बार फिर सट्टा उलट को लेकर हलचल बज गई है। शेख हसीना के करीबी नेता डॉ. रब्बी आलम ने उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जताई है। रब्बी आलम ने मोहम्मद यूनुस को प्रधानमंत्री पद को छोड़ने के लिए भी कह दिया है।
बांग्लादेश वापस आ रही शेख हसीना | Sheikh Hasina returning Bangladesh
दरअसल बांग्लादेश में शेख हसीना के करीबी नेता व यूनाइटेड स्टेट्स (यूएसए) अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ रब्बी आलम ने दावा किया है कि जल्द ही शेख हसीना बांग्लादेश प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं। इसके साथ ही उस नेता ने को पद छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। डॉ. रब्बी आलम ने कहा, “अपना पद छोड़ें मोहम्मद यूनुस, पीएम के रूप में शेख हसीना वापस आ रहीं। देश की युवा पीढ़ी ने गलती की है। यह उनकी गलती नहीं है बल्कि उनके साथ छल किया गया। शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं।”
शेख हसीना के नेता ने भारत को कहा थैंक यू
बता दें कि शेख हसीना को शरण देने पर रब्बी आलम ने भारत और पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। मेरे आगे कहा कि बांग्लादेश पर हो रहें हमलों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि देश में राजनीतिक विद्रोह ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इसी आतंकवादी विद्रोह के चलते हमारे कई नेताओं को भारत देश में पनाह लेनी पड़ी। इस दौरान रब्बी आलम ने कहा कि भारत सरकार ने शेख हसीना को शरण दी इसके लिए वह आभारी है। उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान किया। हम भारत के लोगों के भी आभारी हैं।”
मोहम्मद यूनुस शेख हसीना के लिए छोड़ो पद | sheikh hasina Bangladesh
वहीं अब शेख हसीना की बांग्लादेश में वापसी की उम्मीद के साथ ही मोहम्मद यूनुस की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है। शेख हसीना की पार्टी के नेता रवि आलम ने चेतावनी की है कि मोहम्मद यूनुस अपनी कुर्सी को शेख हसीना के लिए खाली कर दे। आलम ने कहा, ” हम बांग्लादेश के सलाहकार से कहना चाहते हैं कि वह पद छोड़ दे और वहीं लौट जाएं… जहां से वह आए थे। क्योंकि आप शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं। शेख हसीना ने कोई गलती नहीं की बल्कि उनके साथ छल किया गया।
शेख हसीना के खिलाफ युवाओं ने किया था विरोध प्रदर्शन
बता दे कि पिछले साल जुलाई माह में बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ युवाओं ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन में युवाओं ने शेख हसीना के खिलाफ विरोधी रूप अपना लिया था जिसके बाद उनके घर में भी तोड़फोड़ की गई थी। छात्रों का उग्र प्रदर्शन ढाका में हिंसक हो गया था। जिसे देखते हुए शेख हसीना ने 5 अगस्त को देश छोड़ दिया था और भारत में शरण ले ली थी। इस हिंसा में करीब 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। लेकिन शेख हसीना की भारत आने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच के आपसी रिश्ते भी कड़वाहट में बदल गए। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर भी हमले होने लगे और हिंदुओं का उत्पीड़न शुरू हो गया। भाई अब लंबे समय बाद शेख हसीना बांग्लादेश वापस जा सकती हैं।
Also Read : Balochistan Hijack Pakistan Train : यात्रियों की रिहाई के बदले बलूचिस्तान की मांग – पाक से स्वतंत्रता