रीवा। रीवा के मार्तण्ड स्कूल में 23 जनवरी को शहनाई बजेगी। जिसके लिए शासन स्तर से तैयारी की गई है। इस विवाह आयोजन में वर-वधू एक दूसरे का वरण करके वैवाहिक बंधन में बधने जा रहे है। बंसत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित किए जा रहे इस मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में शासन स्तर से मिलने वाली सुविधाएं वर और वधू पक्ष को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे विवाहित जोड़ा शादी करके अपने दाम्पत्य जीवन की अच्छे तरह शुरूआत कर सकें। यह समारोह शासकीय उमावि मार्तण्ड क्रमांक तीन के मैदान में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित होगा।
धूमधाम से होगी शादी
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना संचालित की गई है। योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों की विवाह योग्य कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जाता है और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। सरकार का प्रयास है कि ऐसे गरीब परिवार जिनके बेटा-बेटी की शादी आर्थिक परेशानियों के चलते धूमधाम से नही हो पा रही है। उनका विवाह शासन स्तर से करवाया जा रहा है। विवाह मंत्रोचार के लिए पंडित सामेत अन्य सभी सुविधाए प्रशासन स्तर से बनाई जा रही है।
ये अतिथी होगे शामिल
विवाह समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे तथा अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक सेमरिया अभय मिश्र, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, महापौर नगर निगम रीवा अजय मिश्र तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर नवयुगलों को आशीर्वाद देंगे।
