Shefali Shah First Divorce : बॉलीवुड की सशक्त और गंभीर एक्टिंग करने के लिए पहचाने जाने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। शेफाली शाह के तलाक को लेकर 26 साल बाद एक सच्चाई सामने आई है, उनकी बातों ने एक बार फिर रिश्तो में छिपे इमोशनल अत्याचार पर बहस छेड़ दी है। एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा, कि उनकी पहली शादी में शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक अत्याचार हुए थे। जिसने उन्हें बिल्कुल अंदर तक तोड़ दिया था।
पहली शादी और शुरुआती साल
आपकी जानकारी के लिए बता दो कि शेफाली की पहली शादी साल 1994 में अभिनेता हर्ष छाया के साथ हुई थी उस समय वह अपने करियर की शुरुआत ही कर रही थी। जिस कारण उन्हें अपनी प्राइवेट लाइफ को संभालने में काफी दिक्कतें हो रही थी लेकिन वह अपनी प्राइवेट लाइफ को संभालने की पूरी कोशिश कर रही थी। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और साल 2000 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। लंबे समय तक शैफाली ने इस बारे में पब्लिकली कुछ भी नहीं कहा।
इमोशनल अब्यूज को बताया असली कारण
Shefali Shah First Divorce के बारे में जब शेफाली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं थी लेकिन मानसिक स्तर पर लगातार अपमान और दबाव बना हुआ था। उन्होंने कहा कि बार-बार किसी को नीचा दिखाना, चिल्लाना या आत्मविश्वास तोड़ने जैसा व्यवहार करना किसी भी व्यक्ति को अंदर से कमजोर कर देता है। समाज अक्सर ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं समझता है क्योंकि इसमें शारीरिक हिंसा नहीं होती है।
तलाक लेने का फैसला आसान नहीं था
शैफाली ने बताया कि उनके लिए तलाक लेने का फैसला काफी कठिन था उसे दौर में महिलाओं के लिए शादी तोड़ना कोई आसान बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनकी एक करीबी दोस्त की सलाह से उन्होंने यह सोचा कि क्या वह पूरी जिंदगी एक असंतुष्ट जीवन में रहना चाहेगी? या फिर अपने जीवन में खुद के लिए सम्मान और शांति चुनेगी यही सवाल उनके फैसले की आखिरी वजह बन जिस कारण उन्होंने तलाक लिया।

खुद को “काफी” मानने की सीख
अपने इस पूरे अनुभव के बारे में शैफाली ने एक बात बताई कि उन्होंने इस फैसले से एक जरूरी सीख ली उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को पूरा महसूस करने के लिए शादी या किसी प्रकार की कोई पति की जरूरत नहीं होती है। जिंदगी जीने के लिए आत्म सम्मान और मानसिक शांति काफी जरूरी है। दरअसल शेफाली की कहानी उन लोगों के लिए एक संदेश की तरह है जो समाज के दबाव में अपने रिश्ते को निभाए जा रहे हैं लेकिन उनमें मानसिक दबाव बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Naagin 7: मोनी रॉय की होगी टीवी इंडस्ट्री में वापसी??
दूसरी शादी और आज की ज़िंदगी
शैफाली ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी 2000 में फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह से की। आज वह अपने परिवार और कैरियर दोनों के बीच संतुलन बनाए हुए काम कर रही है उनका कहना है कि यह एक स्वस्थ रिश्ता है क्योंकि यहां सम्मान, समझ और बराबरी है। उनके द्वारा दिया जाने वाला यह बयान सिर्फ एक सेलिब्रिटी की ही प्राइवेट कहानी नहीं है बल्कि इमोशनल तरीके से दूव्यवहार करने वाले मामलों पर समाज को सोचने के लिए भी मजबूर करता है।
