SHASHI THAROOR: रूस और यूक्रेन को PM MODI पर ज्यादा भरोसा, भारत दोनों के बीच कर सकता है शांति स्थापित!

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है। थरूर ने कहा- भारत आज ऐसी स्थिति में है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है। भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो वोलोडिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है। हमें दोनों जगह (रूस और यूक्रेन) स्वीकार किया जाता है। थरूर के इस बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि थरूर ने सच बोला है। उम्मीद है कि राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। वहीं जब पत्रकारों ने थरूर से उनके बयान के बारे में पूछा तो कांग्रेस सांसद ने कहा- मेरी टिप्पणी ही सब कुछ कह देती है। इसमें कुछ नया जोड़ने की जरूरत नहीं है।

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी संभावना जताई कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए शांति स्थापित होती है तो भारत शांति सैनिक भेज सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि रूस ने साफ कर दिया है कि वे नाटो देशों से जुड़े यूरोपीय शांति सैनिकों को स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए उन्हें शांति सैनिकों के लिए यूरोप से बाहर के देशों पर निर्भर रहना पड़ेगा। थरूर ने कहा- ‘आज के हालात को देखते हुए मुझे तीन साल पहले दिए गए अपने बयानों पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है। 2022 में संसदीय बहस में मैं अकेला सांसद था जिसने यूक्रेन पर भारत के रुख की आलोचना की थी।’ थरूर ने ये बातें मंगलवार को दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में कहीं।

25 फरवरी को शशि थरूर ने ट्विटर पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो में उनके साथ यूके के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं। थरूर ने फोटो कैप्शन में लिखा- अपने भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में यूके के व्यापार और व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स से बात करके अच्छा लगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के कुछ अहम नतीजे देश के लोगों के लिए अच्छे हैं। मुझे लगता है कि इसमें कुछ सकारात्मक हासिल हुआ है, मैं एक भारतीय के तौर पर इसकी सराहना करता हूं। इस मामले में मैंने पूरी तरह से राष्ट्रहित में बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *