कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद, शशि थरूर (Shashi Tharoor) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी से ख़ासा नाराज चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शशि थरूर और राहुल गांधी ( Shashi Tharoor Rahul Gandhi Controversy) के बीच अनबन बढ़ती ही जा रही है.
पार्टी इग्नोर कर रही
शशि थरूर ने 18 फरवरी को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी में किनारे किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता।पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है।’ थरूर ने कहा, ‘मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। चाहता हूं कि राहुल गांधी मुझे मेरी भूमिका के बारे में स्पष्ट रूप से बताएं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने शशि थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया। थरूर को यह महसूस हुआ कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं थे।
अब कहा मूर्ख
इस मुलाकात के बाद शशि थरूर ने अपने ट्विटर (X) में एक पोस्ट किया, ये पोस्ट अंग्रेजी में है जो कि अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता है। उन्होंने ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज’ (Ode on a Distant Prospect of Eton College’ का एक कोट शेयर करते हुए लिखा – ‘जहां लोगों को अज्ञानता में खुशी मिलती है, वहां बुद्धिमानी दिखाना मूर्खता है।’

ऐसा माना गया कि शशि थरूर राहुल गांधी को ही अज्ञानी कह रहे हैं, उनका इस कोट को शेयर करने का अर्थ यही है कि कांग्रेस में वही लोग टिके हुए हैं जो अज्ञानी बने हुए हैं, और कांग्रेस पार्टी में किसी बुद्धिमान के लिए जगह नहीं है.
कांग्रेस छोड़ेंगे थरूर
ऐसा माना जा रहा है कि शशि थरूर जल्द कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले हैं, वे कांग्रेस में अपने लिए अच्छी भूमिका चाहते हैं जो वह डिजर्व भी करते हैं मगर उन्हें वो जिम्मेदारी दी नहीं जा रही है। इसकी वजह ये है कि थरूर उस G23 ग्रुप के सदस्य थे जो गांधी परिवार के नेतृत्व में सवाल उठाते थे।