PM Modi की तारीफ राहुल की बुराई! कांग्रेस छोड़ने के मूड में Shashi Tharoor

Shashi Tharoor To Join BJP News

Shashi Tharoor To Join BJP News | पिछले कुछ सालों से ऐसा देखने को मिल रहा है जैसे कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं मिल रही है. शायद ऐसा तब से हुआ जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ था और थरूर ने इस पद के लिए खुद को नॉमिनेट किया था. खरगे यह चुनाव जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे. तभी से थरूर को अपनी ही पार्टी में तवज्जो मिलनी कम हो गई थी. ऐसा होना जाहिर भी था क्योंकी थरूर उस G-23 के मेंबर थे जो कांग्रेस पार्टी में नए सिरे से बदलाव का पक्षधर था और उन्होंने पार्टी में रहते हुए गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.

Chitrangan International Film Festival | रीवा के इस आर्टिस्ट के आगे विपत्त Al भी फेल

अब यही बात थरूर को महसूस हुई है, हो सकता है कि यह उन्हें काफी पहले ही महसूस हो गया हो मगर अब जाकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. केरल के तिरुवंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अब राहुल गांधी से यह साफ़ साफ़ पुछा है कि उनका इस पार्टी में क्या रोल है? 18 फरवरी को थरूर की राहुल से मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने नरागजी व्यक्त करते हुए पुछा कि उन्हें इग्नोर क्यों किया जा रहा है, संसद में बोलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है ? थरूर का कहना है कि वो इस असामंजस्य में हैं कि उनकी कांग्रेस पार्टी में आखिर भूमिका क्या है?

Congress | Shashi Tharoor | PM Narendra Modi | INDIA | BJP | G23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *