Sharmistha Mukherjee: प्रणव मुखर्जी की बेटी का राहुल गाँधी को ओपन लेटर!

देश के पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न और पद्म विभूषण से सम्मनित प्रणब मुख़र्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी [Sharmistha Mukherjee] ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गाँधी को एक ओपन लेटर लिखकर online sexual harrasment का आरोप लगाया है और राहुल गाँधी से न्याय की मांग की है.

दरअसल ,शर्मिष्ठा पूर्व में कांग्रेस में रह चुकी हैं.हाल ही में उनकी एक किताब पब्लिश हुई है जिसका नाम है Pranab my father इस किताब में उन्होंने प्रणब मुख़र्जी के कांग्रेस और राहुल गाँधी के विषय में विचार साझा किये हैं जिसको लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया साइट x पर नवीन शाही नाम का यूजर और कांग्रेस समर्थक लगातार उन्हें ट्रोल कर रहा है.नवीन शाही को कई कांग्रेस के नेता फॉलो भी करते हैं.इसने  पूर्व राष्ट्रपति के विषय में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.जिसको मद्देनजर रखते हुए शर्मिष्ठा मुख़र्जी ने कई ट्वीट कर न्याय की मांग की है उन्होंने राहुल गाँधी के लिए लिखा कि आप न्याय के बारे में बात कर रहे हैं. भारत के एक सामान्य नागरिक के रूप में मैं आपसे न्याय की मांग करती हूं. क्योंकि ऐसा लगता है कि ये घृणित दुर्व्यवहार आपके संगठन में किसी औपचारिक संबंध वाले व्यक्ति के हैं. मैं एक महिला के रूप में आपसे न्याय की मांग करती हूं.”   

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थक ने उनके और उनके पिता के विषय में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.उन्होंने कहा कि हमारे बारे में जिस भाषा का प्रयोग किया गया है मुझे उसे दोहराने में भी उबकाई आ रही है.

जयराम रमेश[Jairam Ramesh ] और सुप्रिया श्रीनेत[Supriya Shrinate] को किया टैग

उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूँ ये लेटर लिखकर मैंने जयराम रमेश,सुप्रिया श्रीनेत और आपका इस ओर ध्यान खींचने की कोशिश की है लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।शर्मिष्ठा ने शुक्रवार को कई पोस्ट शेयर किये जिसमे उन्होंने पार्टी महासचिव जयराम रमेश और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी टैग किया। उन्होंने आगे कहा कि “यह दिखाने के लिए कि आप न्याय के प्रति गंभीर हैं… कृपया इस व्यक्ति नवीन शाही, और अन्य सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. देश को दिखाएं कि न्याय का आपका वादा महज़ एक खोखला चुनावी नारा नहीं है.”

कांग्रेस (congress) पर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट कर कहा मुहब्बत की दुकान’ का एक नाम – कांग्रेस की विचारधारा! कांग्रेस के पास केवल एक चीज बची है, वह अनपढ़ असभ्य ट्रोलों का एक ग्रुप. जो अपने ही नेताओं को गाली देने के लिए अपने आकाओं से पीठ थपथपाते हैं. सुप्रिया श्रीनेत, आपको इस व्यक्ति को बढ़ावा देना चाहिए. वह वास्तव में आपकी संस्कृति को दर्शाता है.” 

पूरे मामले में अभी तक राहुल गाँधी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है हालाँकि ट्वीट करने वाले व्यक्ति नवीन शाही ने विवाद बढ़ने के बाद माफ़ी मांगी है.उसने कहा कि भावनाओं में बहकर मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मैं  माफ़ी मांगता हूँ.कांग्रेस मेरी माँ की तरह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *