Site icon SHABD SANCHI

हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री शर्मिला टैगोर

About Sharmila Tagore Films In Hindi: हाल ही में शर्मिला टैगोर कान्स फिल्म समारोह में शामिल हुईं थीं, जहाँ सत्यजित रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग थी। शर्मिला टैगोर ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत 13 वर्ष की उम्र में, सत्यजित रे की बंगाली फिल्म अपूर संसार से की थी। जबकि हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत 1964 में आई शम्मी कपूर की फिल्म कश्मीर की कली से हुआ था।

रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से संबंध

8 दिसंबर 1944 को उनका जन्म बंगाल के एक सुप्रसिद्ध संभ्रांत टैगोर परिवार में हुआ था, वह रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ताल्लुक रखती थीं। 1968 में उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी से विवाह किया था। जिससे उनके तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा खान हैं।

वैसे तो शर्मिला टैगोरे ने बहुत सारी हिंदी और बंगाली फिल्मों में दमदार अभिनय अभिनय किया है। पर उनमें से कुछ बहुत ही प्रसिद्ध रहीं हैं। आइए जानते हैं शर्मिला टैगोर के बेहतरीन अभिनय से सजी बेहतरीन फिल्में।

इसके अलावा भी शर्मिला टैगोर ने वक्त, अनुपमा, एन इवनिंग ऑफ द पेरिस, आ गले लग जा, दाग, चुपके-चुपके और नमकीन जैसी कई फिल्मों में जबरजस्त अभिनय किया था। उन्हें फिल्मों के लिए कई अवार्ड्स और नॉमिनेशन भी मिले हैं। 1998 में फिल्मफेयर ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और 2013 में भारत सरकार ने उन्हें दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पदमभूषण से सम्मानित किया।

Exit mobile version