इटली PM जॉर्जिया मेलोनी ने शरिया कानून पर दिया बड़ा बयान

MELONI-

इटली की धुर दक्षिणपंथी पार्टी-ब्रदर्स ऑफ़ इटली के एक कार्यक्रम में ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने कहा था कि वह शरणार्थियों से जुड़ी नीति और प्रणाली में वैश्विक सुधारों के पक्षधर हैं.

Georgia Meloni’s Big Statement: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने कहा कि यूरोप में इस्लाम धर्म के लिए कोई जगह नहीं है. इस्लाम और यूरोप का कल्चर एक-दूसरे के अनुकूल नहीं है. हमारी सभ्यता उनसे काफी अलग है. इटली PM द्वारा दी गई स्पीच में उन्होंने ये भी कहा है कि इटली में कभी शरिया कानून लागू नहीं होने देंगी। मेलोनी ने ये बातें उनकी पार्टी के एक कार्यक्रम में कही है. इसे ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अटेंड किया था.

इस्लाम को एक चश्में से नहीं देख रहीं मेलोनी

मेलोनी ने सऊदी अरब की आलोचना करते हुए कहा कि वहां एडल्ट्री करते हुए पाए जाने पर लोगों को पत्थरों से मारा जाता है. होमोसेक्शुअलिटी के लिए मौत की सजा दी जाती है. मुझे लगता है कि इसमें सुधार लाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम को एक निर्धारित चश्मे से नहीं देख रही हैं. बल्कि जो समस्यांए हैं सिर्फ उन्हीं के बारे में बात कर रही हैं.

इस्लामिक संस्कृति के उपहास के कारण विवादों में घिरी मेलोनी ने कहा कि इटली में बने इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब से पैसे मिलते हैं. सऊदी में शरिया लागू है. उन्होंने कहा कि यूरोप में हमारी सभ्यता के खिलाफ इस्लामीकरण की प्रक्रिया चल रही है.

मेलोनी का यह बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूरोप का संतुलन बिगाड़ने की ताक में लगे कुछ देश जानबूझकर शरणार्थियों की संख्या बढ़ा रहे हैं.

इसके अलावा ब्रिटिश PM ने कहा था कि अगर यूरोप में शरणार्थियों की समस्या से निपटने का प्रयास नहीं किया गया तो इनकी संख्या बढ़ती जाएगी। इससे हमारी क्षमता पर असर पड़ेगा। हम वास्तव में जरूरतमंद लोगों और देश की मदद नहीं कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि यूरोपीय देशों को अपने कानून अपडेट करने जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *