Site icon SHABD SANCHI

बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों को लगे पंख, शेयरधार हुए मालामाल!

मौजूदा खबरों की माने तो बाबा रामदेव की अगली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपना नॉन-फूड बिजनेस बेचने की तैयारी कर रही है

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (PATANJALI FOODS LIMITED) के शेयर में आज अविश्वसनीय तेजी दिखी है। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,741.00 रुपये और निचला स्तर 1,164.00 रुपये है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी इसमें छह फीसदी की तेजी आई। अंत में यह पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,591.35 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह दो दिन में इसमें करीब 13 फीसदी का इजाफा हो गया। घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी के शेयर की कीमत 1,790 रुपये तक जा सकती है।

पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना बाबा रामदेव ने की थी

पतंजलि फूड्स बोर्ड की बैठक में ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि एक महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है। मौजूदा खबरों की माने तो बाबा रामदेव की अगली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपना नॉन-फूड बिजनेस बेचने की तैयारी कर रही है। इसमें घरेलू प्रॉडक्ट टूथपेस्ट, तेल, साबुन और शैम्पू व्यवसाय शामिल हैं। पतंजलि फूड्स ने इसे खरीदने की पेशकश की है। पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना बाबा रामदेव ने की थी। वह कंपनी के प्रमोटर हैं और आचार्य बालकृष्ण इसके सीईओ हैं। प्रमोटर समूह के कुल कारोबार में गैर-खाद्य व्यवसाय का हिस्सा 50% से अधिक है।

इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी

पतंजलि फूड्स ने मूल्यांकन के लिए इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। खाद्य तेल कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था। 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए 4,350 करोड़ रुपये में खरीद था। फिर उसके बाद कंपनी का नाम बदलकर जून 2022 में पतंजलि फूड्स लिमिटेड कर दिया। मई 2021 में 60.03 करोड़ रुपये में पतंजलि बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया।

इसके बाद इसने जून 2021 में पास्ता और अनाज व्यवसाय पतंजलि आयुर्वेद को 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा। मई 2022 में पतंजलि फूड्स ने 690 करोड़ रुपये में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य व्यवसाय का अधिग्रहण किया।

Exit mobile version