Stocks to Watch: आज यानी सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां इस दौरान, Sensex 324 अंक गिरा और Nifty में 109 अंकों की गिरावट देखी गई. मंडे को Sensex ने 83,494 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 83,246 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने सोमवार को 25,653 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,585 के लेवल पर बंद हुआ.
अब बात कर लेते हैं कल यानी मंगलवार की जी हां जब कल बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है, गौरतलब है इन कंपनियों ने सोमवार को अपना तिमाही रिजल्ट और अपना कॉरपोरेट अपडेट दिया है. तो आइए इन कंपनियों के स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
Hindustan Zinc Share News
वेदांता समूह की कंपनी Hindustan Zinc ने इस तिमाही में ₹3,879 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में कमाए गए 2,647 करोड़ रुपये के मुनाफे से 46.5% अधिक है. कंपनी की मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों से होने वाली इनकम में पिछले वर्ष की तुलना में 27.5% की बढ़ोतरी हुई है, जो 8,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,922 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉरमेंस बेहद मजबूत रहा. पिछले वर्ष की तुलना में इसका EBITDA 34.7% बढ़कर 6,055 करोड़ रुपये हो गया, जो विश्लेषकों के अनुमान से कहीं अधिक था.
LTIMindtree Share News
IT Sector की कंपनी LTIMindtree ने सोमवार को अपना तिमाही रिजल्ट घोषित किया. इस क्वार्टर रिजल्ट में कंपनी ने बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में 30.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो कि 959.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,381 करोड़ रुपये था. वहीं तिमाही के आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 3.7% की बढ़ोतरी हुई और यह 10,781 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 10,394 करोड़ रुपये था.
Havells India Share News
इलेक्ट्रिकल इक्वपमेंट बनाने वाली कंपनी Havells India के शेयरों पर मंगलवार को इंवेस्टर्स की नजर रहने वाली है. कंपनी ने बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में 6.4% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल के 283 करोड़ रुपये के मुकाबले 301 करोड़ रुपये रहा. वहीं अगर बात कंपनी के रेवेन्यू की करें तो 14.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 5,573 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 4,882 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
Tata Capital Share News
Tata Group की कंपनी Tata Capital ने मंडे को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए. जी हां इस दौरान कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफ़े में 20.4% की बढ़ोतरी हुई और यह 1,050 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,265 करोड़ रुपये रहा. इतना ही नहीं आगे कंपनी ने बताया कि उसकी कुल इनकम में 12.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 7,111 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,979 करोड़ रुपये रही.
क्या करें निवेशक
सबसे जरूरी सवाल यही होता है की आखिर शेयरों में क्या करें निवेशक या ट्रेडर, तो आपको बताएं निवेशकों को जब भी किसी भी शेयर में निवेश या ट्रेड करना है तो उससे पहले सबसे पहला काम ख़ुद से रिसर्च करें उसके बाद ही ट्रेड करें. जी हां इन शेयरों से जुड़ी खबरें बाजार से आ रही हैं लेकिन फिर भी आप निवेश करने से पहले एक बार जरूर विश्लेषण कर लें या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले लें.
