Stock Market में चल रही Buy On Dips Strategy! ये सेक्टर दे रहे बाजार को उछाल

Stock market trading screen highlighting shares on investors watchlist including BEL

Buy On Dips Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. ओपनिंग बेल के साथ ही Nifty 28 अंकों की बढ़त के साथ 25074 के लेवल पर खुला, जबकि Sensex 126 अंकों की तेज़ी के साथ 81900 के लेवल पर खुला. हालांकि खुलते ही बाज़ार में कुछ दबाव देखने को मिला. बैंकिंग स्टॉक में कुछ कमज़ोरी दिखी, जबकि आईटी स्टॉक बाउंस करने की कोशिश कर रहे थे. निफ्टी ने कारोबार के पहले 10 मिनट में 25100 का लेवल देखा. बेंचमार्क इंडेक्स को ऊपर उठाने में फार्मा, रियल एस्टेट और मेटल सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Nifty 50 Top Gainers and loosers

Nifty 50 Index के Top Gainers में Tata Steel, Dr Reddys, HCL Tech, Sunpharma, Eternal, Hindalco, RIL, Adani Enterprises जैसे स्टॉक दिख रहे हैं, जबकि Nifty 50 के Top Loosers में Power Grid, Eicher Motors, Titan Company, HDFC Life, Bajaj Finance, Kotak Mahindra Bank जैसे स्टॉक शामिल हैं, जिनमें 1℅ के करीब गिरावट देखने को मिली है. भले ही मार्केट में ऊपरी लेवल पर सेलिंग प्रेशर हो लेकिन बाज़ार का ओवर ऑल ट्रेंड पॉज़िटिव है. निफ्टी जब तक 25000 के लेवल के ऊपर बना हुआ है उसमें बाय ऑन डिप्स रहेगा.

बाजार में बीते दिन बुधवार को ऊपरी लेवल से मुनाफा वसूली आई थी. आज आने वाले अमेरिका के शुरुआती बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर सबकी नज़र रहेगी. अनुमान है कि वैश्विक संकेतों और दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणाओं के आधार पर बाजार निकट भविष्य में सीमित दायरे में रहेंगे. ग्लोबल क्यूज़ पॉज़िटिव हैं, जिनके प्रभाव में एशियाई शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

तेल की कीमतों में गिरावट

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि इजरायल और हमास ने गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की, जिससे तेल के युद्ध जोखिम प्रीमियम पर दबाव पड़ा. गुरुवार को डॉलर स्थिर रहा, जो लगभग एक साल में अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह की ओर जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *