Pahalgam terror attack: Indian Stock market में भी बीते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद आज शेयर बाजारों में भी उथल पुथल देखने को मिलेगी. जी हां 23 अप्रैल को इसका असर बाजारों में इसलिए नज़र नहीं आया क्योंकि सरकार का इस पर ठोस एक्शन नहीं आया था लेकिन अब कल शाम CCS की बैठक के बाद सरकार ने जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं उसके बाद बाजारों में उथल पुथल होना लाजमी है.
क्या एक्शन लिया गया
आपको बता दें की भारत सरकार ने बीती शाम को CCS की बैठक के बाद बड़े ही अहम और कड़े फैसले लिए हैं आइए आपको बताते हैं….
- सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया गया है.
- सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटो के भीतर भारत छोड़ना होगा.
- तत्काल अटारी-बाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है.
- दुश्मन देश का भारत में दूतावास बंद किया जाएगा.
- सिंधु जल समझौते को भी खत्म करने का ऐलान हुआ है.
आगे बाजार की संभावनाएं
दरअसल जब हमला हुआ उसका असर तुरंत नज़र नहीं आया और अगले दिन बाजार गुलज़ार नज़र आए लेकिन अब सिर्फ हमले तक बात नहीं रही अब भारत सरकार ने कमर कस ली है और पाकिस्तान को ठोस सबक सिखाने वाली है. ऐसे में इन खबरों और भविष्य में War जैसी आशंकाओं के बीच बाजारों में भी इसका असर दिखाई देगा. बहरहाल अब देखना यह है की आखिर आज बाजार कैसे खुलेंगे और आगे सरकार और क्या अहम फैसले लेगी जिनका सीधा असर भी शेयर बाजार पर भी होगा.
क्या करें और क्या ना करें
बाजार में इस समय इंतजार करने और मार्केट को अच्छे से वॉच करने की जरूरत है साथ ही सरकार के आगामी फैसलों पर नज़र बनाए रखें क्योंकि इस समय सरकार का हर फैसला बेहद अहम रोल प्ले करने वाला है.