नई लिस्टिंग वाले शेयर को इस फर्म ने दे दी खरीदने की सलाह! 83% की तेज़ी आएगी

Share Market: आज ही लिस्ट हुए स्टॉक जो की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने का काम करती है. जी हां LG Electronics India के स्टॉक ने मंगलवार को शेयर मार्केट में शानदार एंट्री की. गौरतलब है कि कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 50.4℅ के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. BSE पर शेयर का भाव ₹1715 पर खुला और NSE पर ₹1710 के लेवल पर खुला. इस नए लिस्ट हुए स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी भरोसा जताया है और इसे खरीदने की सलाह दी है.

Motilal Oswal Advice

Brokerage Firm Motilal Oswal ने लिस्टिंग के दिन ही इस स्टॉक पर कवरेज शुरू कर दी थी. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसके लिए स्टॉक पर ₹1800 का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के इश्यू प्राइस 1140 रुपये से 58 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना को दिखाता है. वहीं ब्रोकरेज ने बुल केस सिनेरियो में स्टॉक पर ₹2085 का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के इश्यू प्राइस 83 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना को दिखाता है.

Brokerage Firm Motilal Oswal ने क्या कहा?

ओसवाल ने कहा कि भारत के घरेलू इक्विपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में 2024 से 2029 तक हर साल लगभग 14% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. LG Electronics India, जो कई प्रोडक्ट कैटेगरी में जाना-पहचाना नाम है, इस बढ़ोतरी से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है.

गौरतलब है कि ओसवाल को उम्मीद है कि LG Electronics India के स्टॉक अपने मज़बूत परफॉरमेंस के कारण मूल्यवान बने रहेंगे. कंपनी का अनुमान है कि FY 2028 तक, LG का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 30% और रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल (आरओआईसी) 66% तक पहुँच जाएगा. ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि कंपनी ऑपरेशन से ज़्यादा नकदी कमाएगी, स्थानीय स्तर पर ज़्यादा प्रोडक्ट बनाने से कंपनी को फायदा होगा, बी2बी और एएमसी सेवाओं जैसे हाई प्रॉफिट वाले बिजनेस सेक्टर में वृद्धि करेगी.

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की मुख्य ताकत इसका मज़बूत वितरण नेटवर्क है. कंपनी के पास भारत में सबसे बड़े आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क में से एक है, जिसके 1,000 से ज़्यादा सर्विस सेंटर हैं. ब्रोकरेज ने आगे कहा कि उम्मीद है कि एलजी वित्त वर्ष 2028 तक अपने कुल रेवेन्यू का लगभग 4.5% विज्ञापन पर खर्च करती रहेगी.

निवेश से पहले ये करें काम

आपको बता दें, जब भी आप निवेश करने की सोचें तो आपको स्टॉक से जुड़े टेक्निकल और फंडामेंटल जरूर जान लेना चाहिए. साथ ही आपको बता दें की कंपनी की जानकारी भी पूरी निकाल लेना चाहिए अगर आपसे ना बने तो आप वित्तीय जानकारों से सलाह ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *