3 दिन की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार गुलजार नज़र आया. इतना ही नहीं बाजार बंद होते समय भी Sensex और Nifty झूमते हुए बंद हुए जी हां Sensex 1578 अंक बढ़कर 76,735 पर बंद हुआ तो वहीं Nifty 500 पॉइंट की बढ़त के साथ 23,329 पर बंद हुआ. गौरतलब है कि Global Market से सकारात्मक खबरों के कारण बाजार ऊंचाइयों को छूता रहा और निफ्टी साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है साथ ही Sensex के 30 में से 28 पर तेजी नज़र आई.
इन स्टॉक्स पर बनेगा मोटा पैसा
Experts की राय के मुताबिक से दिन में ही मुनाफा कमाने के लिए यानी बाजार की भाषा में BTST (Buy Today Sale Tomorrow) Wednesday Call दिया है IREDA Share को Recommend किया है जिसमे कहा है की 159 के रेट में खरीदारी करें और 169 तक का Target एक दिन में आराम से अचीव करें यह राय Manasjaiswal.Com के Manas ने दी है. इस पर उन्होंने यह भी कहा है की 156 रुपये का SL यानी Stop Loss भी लगाएं.
Prakashgaba.com ke Prakash gaba ने अपनी BTST call में Prestige estate में खरीदारी की सलाह दी है. 1199 के भाव में खरीदारी कर 1225-1250 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं. Stop loss 1185 का लगाने की राय दी है.
Rachnavaidya.in की Rachna की सलाह के अनुसार CDSL में खरीदारी करना है और 1228 पर खरीदारी कर 1250 के Target अचीव करें और 1215 का stop loss लगाएं.
Kotak Securities के Shrikant Chauhan की राय
आपको बता दें की कोटक सेक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने BTST call देते हुए BHEL को खरीदने की सलाह दी है 222 के स्तरों में खरीदारी करके 230 से 235 के टार्गेट अचीव करें ध्यान रहे की stop loss 217 रुपये पर होना चाहिए.
JM Financial की Soni Patnayak की राय
IRCTC में खरीदारी करें 753 के भाव पर खरीदें और 770 से 775 तक के टार्गेट अचीव करें ध्यान रहे इस दौरान आपको 745 का stop loss जरूर लगाना है.