Share Market: IT Stock TCS सहित ये 4 शेयर कल मचाएंगे धूम!

Share Market Update: आज यानी गुरुवार को दोनों ही बेंचमार्क Index Sensex और Nifty 50 लाल निशान पर बंद हुए. जी हाँ आज करोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 83,658 अंको पर खुला और दिन के आख़िर तक ये 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 83,190 अंक पर बंद हुआ. वहीं अगर बात निफ्टी 50 की करें तो यह आज 25,511 के लेवल पर खुली और दिन के आख़िर तक ये 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 25,355 के लेवल पर बंद हुआ.

TCS के नतीजे आए

अब आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यानी कल के बाजार के लिए बता दें कि, शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कारणों से इन कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है. चलिए बताते हैं…..

Tata Consultancy Services Share News

कल यानी शुक्रवार को जब बाजार खुलेंगे तो निवेशकों की नज़र IT सेक्टर की धुरंधर कंपनी TCS के स्टॉक पर रहने वाली है. जी हाँ स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.33 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,395 रुपये पर बंद हुआ. इसके पीछे की वजह अगर आपको बताएं तो, कंपनी ने अपने पहले तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. गौरतलब है की TCS ने अपने प्रॉफिट में ईयर ऑन ईयर 6℅ की वृद्धि दर्ज की, लेकिन इसके रेवेन्यू में महज 1 फीसदी की वृद्धि हुई. साथ ही, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है.

Petronet LNG Limited Share News

कल यानी शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी Petronet LNG Limited के शेयरों पर भी रहने वाली है. हालांकि आज यानी गुरुवार को स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 305 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने बताया कि उसने Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation ltd की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Performance Chemiserve Limited के साथ 1,200 करोड़ रुपये का रीगैसिफिकेशन एग्रीमेंट साइन किया है.

Glenmark Pharmaceuticals Share News

आपको हमने 2 शेयरों के बारे में बता दिया अब तीसरे की बारी है जी हाँ तो शुक्रवार को जब बाजार ओपन होंगे तो निवेशकों की नज़र Pharma Sector की कंपनी Glenmark Pharmaceuticals Share पर नज़र रहने वाली है. इसकी वजह यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 4.69 फीसदी की तेज़ी के साथ 1,904 रुपये पर बंद हुआ.

Laurus Labs Share News

शुक्रवार को बाजार खुलते ही धमाका मचायेगा Lauras Labs Share, जी हां निवेशकों की नज़र Laurus Labs के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण आपको बताएं यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. हालांकि ओवर ऑल स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.12 फीसदी कम होकर 793 रुपये पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *