Share Market Live Updates: सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव, निवेशकों की धड़कनें तेज

Share Market Live Updates: आज 3 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत दिखी। सेंसेक्स लगभग 299 अंक से गिरकर, 80,684 पर खुल गया जबकि निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 24759 पर पहुंच गया। शुरुआत के समय में गिरावट से निवेश करने वाले लोगों में चिंता का माहौल देखा और बाजार भी थोड़ा दबा सा रहा।

दिनभर रहा उतार-चढ़ाव

शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान बाजार में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स का एक समय 25 अंक बढ़कर तो 81011 तक पहुंच चुका था जबकि निफ्टी 13 अंक चढ़कर 24822 पर पहुंच गया। हालांकि दिन के अंत में बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा था और बाजार लाल निशान पर बंद हो गया। सेंसेक्स 93 अंक पर फिसल कर 80190 पर और निफ्टी 33 अंक पर टूटकर 24803 पर बंद हो गया।

सेक्टरवार स्थिति

फाइनेंशियल और बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है जिससे इंडेक्स को भारी ज्यादा नुकसान आज दिखा। आईटी और आईओटी सेक्टर में हल्की मजबूती देखने को मिली खास तौर पर टाटा मोटर्स और डिक्शन टेक्नोलॉजी जैसे शेयर में।

वहीं कुछ मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर में भी निवेश करने वाले लोगों की दिलचस्पी देखने को मिली है।

Share Market Live Updates: Sensex-Nifty fluctuates, investors' heartbeats quicken

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि फिलहाल बाजार अपना एक अलग consolidation phase में चल रहा है जिससे विदेशी निवेशक की लगातार बिकवाली और वैश्विक आर्थिक अनिश्चित से उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि 24500 से 24600 का निफ्टी स्पॉट लेवल और 80 हजार 500 का सक्सेस लेवल निवेश करने वाले लोगों के लिए अहम बताया जा रहा है।

आगे की रणनीति

फिलहाल निवेश करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है नुकसान कम करके ट्रेडिंग करना चाहिए। लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले लोगों को गुणवत्ता वाले स्टॉक में निवेश करना चाहिए। मार्केट विशेषज्ञ का कहना है कि अगर निफ्टी 25000 का लेवल पर कर लेगा तो तेजी का नया दौर आ सकता है।

हालांकि आज का Share Market Live Updates को देखकर या पता चलता है कि बाजार में फिलहाल अभी भी अस्थिरता बनी हुई है कभी हरे निशान तो कभी लाल निशान आ जाते हैं जिससे निवेश करने वाले लोगों की धड़कनें तेज हो जाती है। आने वाले दिनों में घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी बाजार आदि जैसी गतिविधि देखकर भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *