Site icon SHABD SANCHI

Stocks in News: आज DMart से Reliance तक इन शेयरों में रहेगी नजर

Share market live updates today: बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण दबाव में रहा इसी कारण आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. आज के बाजार में निवेशकों की नजर अब इन कंपनियों पर है जिनके ताजा नतीजे या अन्य खबरें आने वाली हैं.

Reliance Industries Share News (रिलायंस इंडस्ट्रीज RIL)
18 जुलाई 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. निवेशकों की नज़र खास तौर पर जियो और रिटेल बिजनेस पर रहेगी, जो कंपनी की कमाई में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

Titagarh Rail Systems Ltd share news (टीटागढ़ रेल)

अब आपको एक और अहम शेयर के बारे में बताते हैं. टीटागढ़ रेल ने पश्चिम बंगाल सरकार से 126 करोड़ रुपये में करीब 40 एकड़ जमीन लीज पर ली है. इससे कंपनी को वंदे भारत और मेट्रो कोच के उत्पादन में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

D Mart Share News (डी मार्ट)

DMart ने पहली तिमाही में 830 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 2% की बढ़त है. धीमी ग्रोथ से निवेशकों में थोड़ी निराशा हो सकती है.

DLF Share News (डीएलएफ)

DLF के चेयरमैन राजीव सिंह को वित्त वर्ष 2023-24 में 34% की बढ़ोतरी के साथ 36.65 करोड़ रुपये का वेतन मिला. यह कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है.

HCL Tech, Tata Tech और Ola electric

आपको बता दें कि इन कंपनियों के Q1 नतीजे आज घोषित होंगे. निवेशक इस पर बारीकी से नजर रखेंगे क्योंकि ये टेक कंपनियां बाजार की दिशा तय कर सकती हैं. Ola Electric का पहला तिमाही प्रदर्शन खासतौर पर EV सेक्टर के लिए संकेत देगा.

HUL Share News (हिंदुस्तान यूनिलीवर)

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रितेश तिवारी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फाइनेंस, आईटी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बने रहेंगे. किसी बदलाव की अफवाह को खारिज कर दिया गया है.

IIFL Share News (आईआईएफएल होम फाइनेंस)

IIFL होम फाइनेंस ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. यह फंड हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में कंपनी की योजनाओं को मजबूती देगा.

Exit mobile version